नमस्ते दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं दोस्तों अगर आप बागेश्वर धाम में अर्जी लगाना चाहते हैं तो आज का हमारा यह लेख आपको पूरा पढ़ना चाहिए। इसमें मैंने बागेश्वर धाम मैं अर्जी कैसे लगाते हैं इसके बारे में पूरी Details में जानकारी दी है ऐसे में अगर आप bageshwar dham me ghar se arji kaise lagaye चाहते हैं तो हमारा यह लेख आपको पूरा पढ़ना होगा जिसमें मैं हर एक चीज के बारे में काफी अच्छी तरह से जानकारी दिया है।
जब लोग बड़े से बड़े दुख में पड़े रहते हैं और डॉक्टर के जरिए उसका निवारण नहीं हो पता है या फिर किसी भी तरह की तांत्रिक क्रियाएं उन पर हो जाती है तो उनका निवारण करने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग बागेश्वर धाम जाते हैं जिनका निवारण कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री के जरिए किया जाता है। इसके अलावा ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो की बालाजी सरकार से मिलने के लिए जाते हैं। वैसे बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन अगर आप बिना बागेश्वर धाम जैन अर्जी लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ विधि को अपनानी होगी।
अगर आपका कोई भी बिखरा काम या बीमारी बहुत समय से चल रही है तो उसका निवारण पाने के लिए आपको अर्जी लगानी होगी और अर्जी कुछ अच्छे तरह से लगानी होगी। ऐसा माना जाता है की कोई भी श्रद्धालु अगर अपने सच्चे मन से अर्जी लगती है तो उसका अर्जी बहुत जल्द बागेश्वर धाम सरकार सुनता है। और अगर आपका अर्जी बागेश्वर धाम में लग जाता है तो इसके बारे में आपको जानकारी अपने आप हो जाती है। दोस्तों इससे पहले मैंने बागेश्वर धाम कॉन्टैक्ट नंबर पर लेख लिखा है अगर आप बागेश्वर धाम सरकार से संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे उसके लिए को जरूर पढ़ें।
ऐसा माना जाता है कि अगर आप नारियल के माध्यम से घर पर अर्जी लगाते हैं तो आपको दो दिन बाद स्वप्न में अगर आपको बंदर दिखाई देता है तो समझ लीजिए आपका अर्जी बागेश्वर धाम में स्वीकार हो गया है। तो यह नारियल वाला प्रक्रिया और इनको करने की क्या विधि है जिससे आप बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगा सकते हैं उसके बारे में हम जानेंगे। बागेश्वर धाम अर्जी लगाने के नियम कुछ अलग है। इसमें नारियल के अलावा आपको कुछ मित्रों की आवश्यकता हो सकती है तो चलिए हम बात करते हैं बागेश्वर धाम अर्जी लगाने के विधि और bageshwar dham me ghar baithe arji kaise lagaye
बागेश्वर धाम का चमत्कार.
संस्था का नाम | बागेश्वर धाम |
धाम संचालक | धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री |
दरबार का समय | मंगलवार और शनिवार |
मोबाइल नंबर | 8982862921 |
Whatsapp नंबर | 8120592371 |
फेसबुक पेज | Visit here |
Youtube चैनल | Visit here |
ईमेल आईडी | bageswardhams@gmail.com |
धाम का पता | Garha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India-471105 |
दोस्तों अगर आप बालाजी सरकार के भक्त हैं तो आपको पता ही होगा कि आने वाले दिनों में ऐसे बहुत सारे बागेश्वर धाम में चमत्कार होते रहते हैं जिससे लोगों की समस्या का हाल हो जाता है। अधिकतर लोगों का मानना यह है कि जो भक्त बागेश्वर धाम में अर्जी लगाते हैं और उसका अर्जी अगर बागेश्वर धाम में लग जाता है तो उनके ऊपर हनुमान जी की कृपा होती है और ऐसे व्यक्ति को कभी अधिक दुख नहीं होता है और जितने भी तरह के दुख होते हैं एवं दर्द होते हैं वह दूर हो जाते हैं।
बागेश्वर धाम एक संस्था है जिसका संचालक का नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है। कोई भी भक्त जब अर्जी लगाकर बागेश्वर धाम पहुंचता है और उनके पास किसी भी तरह का समस्या क्यों ना होता है तो बागेश्वर धाम के संचालक श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी उनके मन की पीड़ा को पहचान लेता है एवं उनके मन में और उनके जीवन में क्या चल रहा है उनके बारे में उन्हें अच्छी तरह से मालूम हो जाता है। लोगों का मानना है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के ऊपर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है इसी वजह से दरबार में आने वाले हर व्यक्ति के समस्याओं का समाधान करता है।
बागेश्वर धाम में भभूति का चमत्कार.
दोस्तों बागेश्वर धाम में लगभग जितने भी चमत्कार होते हैं वह अक्सर विभूति के जरिए ही होता है। अलग-अलग संस्था या फिर मठ में प्रसाद अलग-अलग तरह के होते हैं लेकिन बागेश्वर धाम में आपको विभूति का प्रसाद दिया जाता है जिसे भक्तों को खाने के लिए बोला जाता है। और विभूति के रूप में दिए गए प्रसाद को बहुत सारे भक्त लोग खाते हैं। माना जाता है कि बागेश्वर धाम में दिए जाने वाले प्रसाद विभूति धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादा के समय से वितरित होती आ रही है। इस प्रसाद को अगर अपने घर पर लाकर कोई भी भक्त समस्या से पीड़ित व्यक्ति को खिला है तो वह समस्या से छुटकारा पा लेता है।
बागेश्वर धाम सरकार के बारे में जानकारी.
बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मौजूद है जहां पर भारत के और अन्य देश के भी श्रद्धालु मिलने आते हैं। अगर आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं या फिर वहां जाकर अर्जी लगवाना चाहते हैं तो आपको छतरपुर की खजुराहो पन्ना रोड पर स्थित गज नाम के एक छोटा सा कस्बा के पास जाना होगा और वहां से बागेश्वर धाम की दूरी बस 3 किलोमीटर ही होती है।
गज नाम के एक छोटे से कस्बे के पास पहुंचने के बाद वहां से 3 किलोमीटर बाद आपको एक गड़ा गांव मिलेगा जहां पर एक भव्य मंदिर श्री हनुमान जी बालाजी महाराज जी की है और यही बागेश्वर धाम है। इसका संचालक और भक्त श्री कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री जी हैं। और बागेश्वर धाम का पूरा पता आप गूगल के माध्यम से भी पता कर सकते हैं।
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं.
दोस्तों अगर आप बागेश्वर धाम में अर्जी लगा ना चाहते हैं तो अर्जी लगाने के दो तरीके हैं पहला, बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको बागेश्वर धाम जाना होगा और वहां जाने के बाद टोकन को प्राप्त करना होगा टोकन प्राप्त करने के लिए आपको बागेश्वर धाम की सेवा समिति से संपर्क करना होगा जो आपको टोकन देगा ऐसे में आपका बहुत सारा समय व्यर्थ होगा वहीं अगर आप बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा और हमारे लेख में बताए गए जितने भी नियम और जरूरी जानकारी है उनका ध्यान में रखना होगा।
- घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले मंगलवार के दिन आपको एक लाल रंग का कपड़ा लेना होगा इसके साथ-साथ एक नारियल की भी आवश्यकता होगी.
- अब लाल रंग के कपड़े को एक सूखे नारियल में अच्छी तरह से लपेट लेना है लेकिन इससे पहले एक सफेद कागज और पेन जरूर लें.
- सफेद कागज में अपनी अर्जी को अच्छी तरह से लिख लेना है.
- अर्जी लिख लेने के बाद अब लाल कपड़े को और नारियल को इसके साथ-साथ कागज में लिखें अर्जी को, इन तीनों को एक साथ लपेट लें.
- अब इससे नारियल को आपको उसे जगह रखना है जहां पर आप अपने घर में रोज पूजा पाठ करते हैं.
- नारियल रखने के बाद एक माला लेना है और माला के साथ आपको ओम बागेश्वरय नमः वाले मंत्र को पूरा करना है.
- ध्यान दें, जिस दिन आप अर्जी लगा रहे हैं उस दिन से आपको लहसुन प्याज सब खाना छोड़ दें यानी आपको चार दिन तक ब्रह्मचर्य जीवन को अपनाना होगा.
- चार दिन तक ब्रह्मचर्य जीवन को अपनाने के बाद अब कपड़े में लपेटे हुए नारियल को आपको बागेश्वर धाम में जाकर बांधना होगा अगर आप बागेश्वर धाम नहीं जा पाते हैं तो इस लपेटे हुए नारियल को आप अपने घर पर ही रखें रहें।
तो इस प्रकार से बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगा सकते हैं। ध्यान देना होगा जब आप अर्जी लगाते हैं तो किसी भी तरह का टॉस्मिक चीजों का सेवन नहीं करना है आपको बिल्कुल ब्रह्मचारी जीवन को अपनाना होगा और उसी तरह से चार दिनों तक जीना होगा।
- घर बैठे काम देने वाली कंपनी ( Salary ₹35,000/- ) घर पर काम देने वाली 10 कंपनियां। हिन्दी मे.
- लेडीस के लिए नौकरी चाहिए ( Salary ₹15000/-) औरतों के लिए नौकरी।
- Security Guard Job Contact Number – सिक्योरिटी गार्ड नौकरी चाहिए. ऐसे पाए नौकरी
- D Mart Job Vacancy Contact Number – इन 5 वैकेंसी में जल्दी करें आवेदन.
- Family Car Driver Job Contact Number ( Salary ₹25,000/
बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने का मंत्र.
बागेश्वर धाम में अर्जी लगाते समय आपको मंत्र का उच्चारण करना होता है और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा लगभग अलग-अलग तरह के मंत्र बताए गए हैं जो की निम्नलिखित हैं।
- हे बागेश्वर धाम प्रभु, हे बालाजी महाराज.
- हे सन्यासी बाबा, हे गुरुदेव भगवान.
- हे इस कलयुग के महराजा, हमारी अर्जी को स्वीकार करें.
- हमारी अर्जी स्वीकार करो.
- हे बागेश्वर बालाजी, आजीवन पर्यंत.
- आपसे और आपके धाम से, हम हमेशा जुड़े रहेंगे.
- हम बागेश्वर धाम हमेशा आते रहेंगे, परंतु हमारी अर्जी को अवश्य स्वीकार करें.
- हे सन्यासी बाबा की सेना,
- तत्क्षण हमारी अर्जी स्वीकार करो,
- हे सन्यासी बाबा हे दिव्य दरबार,
- हे बागेश्वर धाम की शक्तियां, हम पर कृपा करो,
- हम पर कृपा करो।
- हम पर कृपा करो।
बागेश्वर धाम में ऑनलाइन अर्जी कैसे लगाएं.
ऐसे तो बहुत सारे लोग हैं जो की अलग-अलग माध्यम से बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाते हैं और मैंने जो ऊपर तरीका बताया है उनके माध्यम से लगभग हर भक्त अर्जी लगाते हैं। आप कुछ ऐसे तरीके हैं जिनमें आपको किसी भी तरह के उपाय को अपनाना नहीं होगा या फिर कहीं जाने की भी आवश्यकता आपको नहीं पड़ेगी मैं इससे पहले बागेश्वर धाम कॉन्टैक्ट नंबर के बारे में एक आर्टिकल लिखा था जिसमें मैंने बताया था कि आप घर बैठे बागेश्वर धाम से संपर्क किस प्रकार से कर सकते हो।
आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो की बागेश्वर धाम में ऑनलाइन अर्जी लगाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन अर्जी लगा सकते हैं इसके लिए आपको व्हाट्सएप फेसबुक या फिर बागेश्वर धाम के ऑफिसियल वेबसाइट के मदद से भी आप घर बैठे अर्जी लगा सकते हैं। मैंने बागेश्वर धाम के मोबाइल नंबर और उनके ऑफिशल वेबसाइट इसके साथ-साथ उनका ऑफिशियल ईमेल आईडी का भी जानकारी नीचे दिया है जिससे आप सीधा कांटेक्ट कर सकते हैं और घर बैठे अर्जी लगा सकते हैं।
Mobile Number | 8982862921 |
Whatsapp Number | 8120592371 |
Official Gmail | Bageshwardhambalaji99@gmail.com |
Bageshwar Dham Facebook ID | Click Here |
Bageshwar Dham YouTube | Click Here |
बागेश्वर धाम में अर्जित स्वीकार हुई या नहीं, ऐसे पता करें.
अब आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो कि हमारे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके अर्जी लगा लिए होंगे। अब अर्जी लगाने के बाद हम लोगों के मन में सवाल रहता है कि हमें कैसे पता चलेगा कि हमारी अर्जी लगी है या फिर नहीं। अगर आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को अच्छी तरह से अपनाते हैं और इस बीच अगर आपके परिवार में किसी भी सदस्य के सपने में दो दिन तक बंदर दिखाई देता है तो आप समझ लीजिए कि आपका अर्जी बागेश्वर धाम में लग चुका है।
वहीं अगर आपके स्वप्न में या फिर आपके परिवार के किसी भी सदस्य के स्वप्न में बंदर के सपने दिखाई नहीं देते हैं तो फिर से आपको हमारे बताए गए प्रक्रिया को मंगलवार के दिन से फिर से दोहराना होगा और जब तक बंदर के सपने ना आए तब तक इसी तरह से तीन या फिर कर प्रयास आपको लगातार करनी होगी इस बीच अगर आपके ऊपर हनुमान जी की कृपा बनी तो आपको बंदर के सपने जरूर दिखाई देंगे। तो इस प्रकार से आप बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगा सकते हैं।
- अनपढ़ महिलाओं के लिए काम ( Salary ₹30,000/- ) अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए।
- Direct Joining Job In Gorakhpur – इस कंपनी में गोरखपुर में नौकरी पाएं.
- Vivo Company Greater Noida Job Vacancy ( Apply Now ) 2024.
- सबसे आसान सरकारी नौकरी कौन सी है – 10 सबसे अच्छी सरकारी नौकरी.
बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने पर रखें इन बातों का ध्यान.
अब से बहुत सारे लोग हैं जो की बागेश्वर धाम में अर्जी तो लगा देते हैं लेकिन छोटी सी गलती के कारण उसका अर्जी स्वीकार नहीं होता है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो की बागेश्वर धाम में अर्जी लगाते समय वह मांस मदिरा का सेवन करने लगते हैं। आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि जब भी आप बागेश्वर धाम के लिए अर्जी लगाते हैं तो आपको मांस इसके अलावा लहसुन और प्याज जैसे चीजों का सेवन नहीं करना है और आपके घर के बाहर भी कहीं पर भी इस प्रकार के भोजन का सेवन नहीं करना है।
FAQ.
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगे पोस्ट से संबंधित कुछ आपके सवाल हैं जिनका जवाब मैं नीचे दिया हुआ है तो कृपया उसे अवश्य पढ़ें।
Q. बागेश्वर धाम जाने से पहले क्या करना होगा ?
बागेश्वर धाम जाने से पहले घर पर नारियल बांध कर अर्जी लगा ले या फिर आप सीधा बागेश्वर धाम जाकर भी अर्जी लगा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको टोकन प्राप्त करना होगा।
Q. बागेश्वर धाम का दरबार किस दिन लगता है ?
वैसे तो बागेश्वर धाम में रोज आना धाम लगता ही रहता है यानी की 7 दिनों तक लगातार धाम लगता है लेकिन कुछ मुख्य दिनों में अच्छी व्यवस्था और अच्छी तरह से धाम लगता है। आपको पता ही होगा मंगलवार और शनिवार हनुमान जी का मुख्य दिन होता है और इस दिन बागेश्वर धाम का मुख्य दरबार भी माना जाता है।
Q. बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने का विधि क्या है ?
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने के लिए आपको एक नारियल और लाल कपड़ा इसके साथ-साथ एक सफेद कागज लेना है और उसे पर अपनी अर्जी लिख देना है और उन तीनों को अच्छी तरह से लपेटकर घर के मंदिर में रखकर एक माला के साथ ओम बागेश्वरय नमः को अच्छी तरह से जपना है।
Q. बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने का मंत्र क्या है ?
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने का मंत्र ओम बागेश्वरय नमः ये है।
Q. बागेश्वर धाम के संचालक का क्या नाम है ?
बागेश्वर धाम का वर्तमान समय में संचालक श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है लेकिन इनके अलावा उनके माताजी सरोज को भी माना जाता है।
Q. बागेश्वर धाम में ऑनलाइन घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं ?
बागेश्वर धाम में घर बैठे ऑनलाइन अर्जी लगाने के लिए 8982862921/8120592371 पर संपर्क कर सकते हैं।
Q. बागेश्वर धाम में क्या फीस लगती है ?
बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने का किसी भी प्रकार का फीस नहीं लिया जाता है यह निशुल्क सेवा है बागेश्वर धाम जाने वाले हर श्रद्धालु को दो समय तक मुक्त भोजन दिया जाता है।
Calculation.
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज का हमारा यह लेख बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं से संबंधित पोस्ट आपको पसंद आया होगा और हमारे बताए गए विधि को अपनाते हुए अभी तक आपने अर्जी लगाने के बारे में सोच भी लिया होगा। इस पोस्ट को अपने सगे संबंधियों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह आपके साथ बागेश्वर धाम जा पाए और इसी तरह से वह भी अर्जी लगा पाए।
अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न हो तो उसको कमेंट में जरूर बताएं उसका उत्तर मैं जरूर दूंगा और चलते-चलते इस पोस्ट को फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करते जाएं।