नमस्ते, आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस कौन-कौन सा है। अगर आप एक महिला है या फिर लेडीज और घर बैठे काम की तलाश या फिर घर बैठे लेडीज के लिए बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है। छोटे से लेख में हम बात करने वाले हैं ऐसे कौन-कौन से आज के समय में बिजनेस है जो की लेडीज घर बैठे शुरू कर सकती हैं एवं उसे शुरू करने के लिए कितना निवेश की आवश्यकता है।
दोस्तों एक दौर था जब हम पुरुष घर से बाहर जाकर पैसे कमा कर लाते थे और उससे हमारे घर की सभी ज़रूरतें पूरा हुआ करते थे। लेकिन आज का दौर ऐसा आ गया है कि अगर हम पुरुष अकेले कमाए तो घर चलाने में काफी कठिनाई आ जाती है या बोले तो खान और पकाने के अलावा और कुछ नहीं कर पाते हैं इसलिए जिंदगी में आगे बढ़ाने के लिए हम लोग काम की तलाश या फिर पैसे कमाने पर जोर देते हैं।
आज की दौड़ की महिलाएं एवं लड़कियां इतनी सशक्त और मजबूत हो गई है कि वह किसी भी फील्ड या फिर किसी भी क्षेत्र में अपना कदम अच्छे से जमा सकती हैं और वह खुद आत्मनिर्भर हो सकती है। अगर आप एक लेडीज है और आपके पास खाली समय रहता है तो आप कुछ ना कुछ काम करना जरूर चाहते होंगे इसलिए आप जानना चाहते हैं कि वह कौन सा घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस है जिसे लेडीज लोग आराम से कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं, इससे पहले मैंने महिलाओं एवं लेडीज के काम से संबंधित अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखे हैं अगर आपने हमारा यह पोस्ट लेडीज के लिए नौकरी चाहिए और कम पढ़ी-लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम इसके साथ-साथ अनपढ़ महिलाओं के लिए काम से संबंधित पोस्ट को अभी तक नहीं पढ़ा है तो एक बार जरूर पढ़ ले। फिलहाल हम बात करते हैं लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस कौन-कौन से हैं।
लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस – 10 घर बैठे बिजनेस औरतों के लिए.
आर्टिकल का नाम | लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस. |
आर्टिकल का प्रकार | नौकरी, घर बैठे काम. |
योग्यता | आठवीं और दसवीं पास. |
उम्र सीमा | 18 वर्ष से अधिक. |
कौन कर सकता है | महिलाएं औरतें और लेडीज. |
काम का प्रकार | घर बैठे बिजनेस, ऑनलाइन बिजनेस फॉर लेडिज. |
Our Group | Join Now. |
हमें पता है कि इस लेख को पढ़ने वाले अलग-अलग तरह की योग्यता वाली महिलाएं एवं औरतें होगी। हम ऐसे लेडीज और महिलाओं की बात करेंगे जो अपने घर पर रहकर किसी भी तरह का बिजनेस करना चाहते हैं। इस पोस्ट में जो मैं काम बताने वाला हूं उसे काम को करने के लिए कुछ ना कुछ आवश्यक योग्यता की आवश्यकता होगी अगर आप लेडीज हैं तो उम्मीद करता हूं कि आपने 12वीं कक्षा पास कर लिया होगा। अगर आपने 12वीं कक्षा पास कर लिया है तो कुछ ऐसी शानदार लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं जिसे शुरू करके काफी अच्छी आमदनी कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर मैंने कई सारे ऐसे लेख लिखे हैं जो की वर्क फ्रॉम होम जॉब से संबंधित और नौकरी से संबंधित है। जिसमें मैंने काफी सारे कामों के बारे में जानकारी दी है फिलहाल अभी हम बात करेंगे लेडीज के लिए ऐसा कौन सा बिजनेस है जो घर बैठ कर सकती हैं और अच्छा पैसा कमा सकती हैं। मैं आपको अलग-अलग तरह के काम के बारे में जानकारी दूंगा जो की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों हो सकते हैं आप अपनी योग्यता के अनुसार किसी भी कार्य को कर सकते हैं।
1. लेडीज के लिए पेटिकोट सिलाई का बिजनेस.
पेटिकोट सिलाई का एक ऐसा काम है इसके बारे में हमने लगभग सभी पोस्टों में किया है और इस काम को करने के लिए महिलाओं को एवं औरतों को मैं काफी समय से कह रहा हूं क्योंकि इस काम को अभी के समय में बहुत ही कम लोग कर रहे हैं। आप लोगों को पता ही होगा कि आज के समय में हर बिजनेस में कंपटीशन बढ़ चुका है और मैं लेडीज को मध्य नजर रखते हुए पेटिकोट सिलाई का काम करने का सुझाव दूंगा क्योंकि इस काम में काफी कम कंपटीशन है और इससे घर बैठे किया जा सकता है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको सिलाई का काम सीखना होगा अगर आप सिलाई का काम अच्छी तरह से सीख जाते हो या फिर थोड़ी बहुत सीख जाते हो तो आसानी से पेटिकोट सिलाई का बिजनेस शुरू कर सकते हो। और अभी के समय में सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए नई-नई योजना भी चल रही है आप चाहे तो उसे योजना की मदद से फ्री में ट्रेनिंग प्राप्त करके भी इस काम को शुरू कर सकते हैं। सिलाई का काम सीखने के लिए आप नजदीकी ट्रेलर के पास जा सकते हैं और 5 से 6 महीने का कोर्स करके आप आसानी से सिलाई का काम सीख सकते हैं।
पेटीकोट सिलाई का काम शुरू करने के लिए क्या करें.
ladies ke liye ghar baithe business को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास सिलाई मशीन से संबंधित व्यवस्थित उपकरण होना जरूरी है। सबसे पहले आपको अच्छी गुणवत्ता वाली सिलाई मशीन को खरीदना होगा इसके साथ-साथ मशीन के लिए आवश्यक सामग्री जैसे की, धागा, कैंची, मापने का टेप, सिलाई सुई, और पेटीकोट के लिए कपड़ा लें।
लेकिन सिलाई मशीन लेने से पहले आपके पास सिलाई करने का बेसिक ज्ञान होना जरूरी है। अगर किसी भी लेडीज को सिलाई करने का अनुभव नहीं है तो वह अपने नजदीकी दर्जी के पास सिलाई का ज्ञान दे सकते हैं या इसके अलावा आप ऑनलाइन ट्यूटोरियल के माध्यम से भी सिलाई का काम सीख सकते हैं। अब काम सीखने के बाद पेटीकोट बनाने के लिए कपड़े का चयन करना जरूरी है। आप लोगों को पता ही होगा पेटीकोट के लिए आमतौर पर सूती, रेशमी, या साटन कपड़ा इस्तेमाल होता है। अपने नजदीकी मार्केट से यह कपड़ा खरीद कर लाएं।
अब कपड़े लाने के बाद आपको पेटिकोट का विभिन्न तरह का डिजाइन और पैटर्न सबसे पहले बनना होगा। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि हम किस प्रकार से डिजाइन और पैटर्न बनाएं तो आप यूट्यूब की सहायता ले सकते हैं जहां पर आपको बहुत सारे इससे संबंधित नए-नए डिजाइन के पेटीकोट से संबंधित वीडियो मिल जाएंगे। इसके बाद आपको सही माप तय करना होगा। कमर, कूल्हों, और लंबाई के सही माप के आधार पर पेटीकोट काटें।
कटाई करने के बाद अब आपको इसकी सिलाई करनी है सिलाई करने के बाद पेटीकोट की फिनिशिंग करें। अब आपके द्वारा बनाए गए पेटीकोट में अगर अतिरिक्त धागे निकले हैं तो उसे काटें और पेटीकोट को अच्छे से आयरन करें। अब बाजार में बिक्री के लिए आपको आकर्षक तरीके से पैकिंग करना होगा। पैकिंग करने के बाद अपने उत्पाद को आपको अपने नजदीकी बाजार में या फिर दुकानदार से संपर्क करके उन्हें बचना होगा। अपने द्वारा बनाए गए उत्पाद को बेचने के साथ-साथ उसका प्रचार भी करें।
- Petticoat Stitching Work From Home: आज से ही घर बैठे पेटीकोट सिलाई का काम शुरू करे और ऐसे लाखों का कारोबार करे.
- Silai Work From Home Job: अब घर बैठे सिलाई का काम से ₹30,000/- महीना कमाएं, महिला पुरुष सभी के लिए
- लेडीस के लिए नौकरी चाहिए ( Salary ₹15000/-) औरतों के लिए नौकरी।
- घर बैठे काम देने वाली कंपनी ( Salary ₹35,000/- ) घर पर काम देने वाली 10 कंपनियां। हिन्दी मे.
इस घर बैठे बिजनेस से कितनी कमाई कर सकते हैं.
तो दोस्तों यह एक लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस है और इस काम को कोई भी औरत या फिर महिला घर पर रहकर आसानी से शुरू कर सकती है। अब अगर बात करते हैं इस काम को अगर आप शुरू करते हैं तो आपकी कितनी कमाई होगी। अगर आप एक पेटीकोट को 50 रुपए में बेचते हो और एक दिन में 50 पेटिकोट सिलाई कर लेते हैं तो एक दिन की कमाई 2,500 रुपए होंगे। इस हिसाब से महीने की कमाई 75,000 होगी। जिसमें लागत हटा कर 50 हजार महीने तक की इनकम कर सकते हो।
2. घर बैठे कंटेंट राइटिंग का बिजनेस शुरू करें.
आज के समय में अधिकतर महिलाएं एवं लेडीज पढ़े लिखे होते हैं और अगर आप इंटरनेट की समझ रखते हैं तो ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग का बिजनेस शुरू करके भी काफी अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। कंटेंट राइटिंग करने के लिए कोई बड़ी योग्यता की आवश्यकता नहीं है अगर आप हिंदी अच्छी तरह से लिख लेते हो बोल लेते हो तो आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं। खासतौर पर यह काम उन लोगों के लिए है जो लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस या फिर औरतों के लिए घर बैठे बिजनेस की तलाश में रहते हैं।
ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग का काम है कैसा काम है जिसे आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से आसानी से कर सकते हो और इस काम को करने के लिए आपको किसी भी जगह पर जाने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि आप इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट के लिए काम करके महीने के ₹15000 से लेकर ₹20000 तक कमा सकते हैं। अपने फ्रीलांसिंग वर्क फ्रॉम होम जॉब के बारे में या फिर इसका नाम तो जरुर सुना होगा। एक फ्रीलांसर के तौर पर कंटेंट राइटिंग का काम करके हर महीने अच्छी आमदनी किया जा सकता है।
कंटेंट राइटिंग का फील्ड बहुत ही अच्छा फील्ड है जिसमें आप चाहे तो आगे जाकर अपनी एक टीम बना सकते हैं जिसमें पांच या छह लोग को शामिल करके रख सकते हैं। अभी के समय में हमारे पास 2-3 वेबसाइट हैं जिनके कंटेंट को तैयार करने के लिए राइटर को रखे हुए हैं उन लोगों को महीने में टोटल 40 से 50 हजार देने होते हैं। तो अगर आप लेडीज है तो आपको यह काम जरुर करना चाहिए क्योंकि यह घर बैठे हैं और तनाव मुक्त काम है।
लेडीज को कैसे मिलेगा घर बैठे लिखने का बिजनेस.
अगर आप लेडीज हैं और अब अगर कंटेंट राइटिंग का काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कंटेंट राइटिंग आना चाहिए। अगर आप किसी भी जानकारी को लिखकर लोगों के साथ शेयर कर सकते हो तो आप एक कंटेंट राइटर आसानी से बन सकते हो। अगर आप कंटेंट राइटिंग का काम सीखना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं मैं आपको कंटेंट राइटिंग एक महीने के अंदर अच्छी तरह से सीख सकता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में।
तो चलिए जब आप कंटेंट राइटिंग का काम सीख जाते हो तो आप किस प्रकार से घर बैठे लिखने का काम खोज सकते हो। इंटरनेट पर ऐसी कुछ बड़ी वेबसाइट है जहां पर आप काम करके या उनके लिए काम करके कंटेंट राइटिंग से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो।
- Fiverr
- Freelancer
- Naukari
- Guru
- Upwork
अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग का जब पाना चाहते हैं या फिर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करके इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा उसके बाद आप अपने हिसाब से काम कर सकते हैं।
- घर बैठे लिखने का काम ऑनलाइन पाने के लिए गूगल पर जाएं और सर्च करें Fiverr.com
- उसके बाद इसके ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं.
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लेनी है.
- अकाउंट बना लेने के बाद अब आपको अपने प्रोफाइल बटन पर क्लिक करके प्रोफाइल में हर एक जानकारी को अपडेट करनी है.
- ध्यान दें, अगर आपको कंटेंट राइटिंग का काम आता है तो आप अपने प्रोफाइल मैं जरूर इस काम का नाम लिखें.
- उसके बाद दो ऐसे लेख का सैंपल अटैच करें जो कि आपके द्वारा अच्छा लिखा गया हो.
- प्रोफाइल कंप्लीट हो जाने के बाद अब आपके पास जो भी काम आएंगे वह आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से बता दिया जाएगा.
तो कुछ इस प्रकार से आप ऑनलाइन राइटिंग वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं और अगर आपके घर बैठे लिखने का काम चाहिए तो ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से इस काम को प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन राइटिंग बिजनेस से कितना पैसा कमा सकते हैं
अगर आपको ऑनलाइन राइटिंग करने का काफी अच्छा अनुभव है तो आप इस काम के जरिए काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं। आपका लिखने और लिखने की गुणवत्ता और आपके अनुभव के हिसाब से ही लोग आपको पैसे देंगे। आप जितनी अच्छी तरीके से कंटेंट राइटिंग का काम करोगे आपको उतना अच्छा तरीका से पैसा दिया जाएगा।
3. लेडीज घर बैठे ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करें.
एक लेडीज के लिए घर बैठे बहुत सारे बिजनेस करने के ऑप्शन मौजूद हैं अगर आप इस चीज पर थोड़ी बहुत सोच विचार करते हैं तो आपको ऐसे बहुत सारे काम मिल जाएंगे जिस घर बैठे किया जा सकता है और इसे काफी अच्छी कमाई की जा सकती है। अगर आप एक लेडीज है तो आप लोगों को पता ही होगा कि इस बदलते जमाने में हर महिला और औरत खूबसूरत दिखना पसंद करते हैं इसके लिए वह अच्छी से अच्छी ब्यूटी पार्लर में जाते हैं।
सुंदरता हर किसी को पसंद है और सुंदर रहना सभी को अच्छा लगता है इसके लिए पुराने जमाने में भी लोग अपनी सुंदरता के लिए तरह-तरह के नुस्खे किया करते थे और बदलते जमाने के साथ-साथ उन्होंने ब्यूटी पार्लर जाना शुरू कर दिया जिससे उसकी त्वचा की देखभाल और भी अच्छी तरह से होने लगी। ब्यूटी पार्लर में पार्लर करने का चार्ज क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है हमारे क्षेत्र में एक कस्टमर का पार्लर करने पर ₹3000 लेता है तो आप समझ सकते हैं कि एक ब्यूटी पार्लर करने वाली लेडी एक दिन में कितना कमाती है।
अगर आपके उधर भी एक कस्टमर का पार्लर करने पर ₹3000 लेता है और दिन में अगर आप 5 पार्लर का काम करते हो तो ₹15000 कमा सकते हो। मैं उन सभी महिलाओं को इस काम को जरूर करने के लिए बोलूंगा जो की कंपनी लिखी है और घर बैठे काम की तलाश कर रहे हैं। इस बिजनेस में काफी अच्छा पैसा है अगर आप चाहे तो इसे शुरू कर सकते हैं।
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे शुरू करें.
दोस्तों किसी भी काम को करने के लिए आज के समय में आधुनिक से आधुनिक उपकरणों की सहायता चाहिए होती है ठीक उसी तरीके से आज के समय में अच्छी तरह से ब्यूटी पार्लर का काम करने के लिए टेक्निकल मशीनों की सहायता ले जाती है। आप ब्यूटी पार्लर से संबंधित टेक्निकल मशीनों को चलाने के लिए आपके पास हुनर भी होना चाहिए और इसका अनुभव होना चाहिए। इसके साथ-साथ आपको ब्यूटी पार्लर का काम भी आना चाहिए।
वैसे अभी के समय में लोग बिजनेस शुरू करने के लिए सर्टिफिकेट के साथ-साथ डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं यह कोर्स गवर्नमेंट की तरफ से है जिसे किया जा सकता है। मैंने आपको बताया था कि हाल फिलहाल में प्रधानमंत्री के जरिए एक योजना का आरंभ किया गया है जिसकी मदद से आप फ्री में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हो उसके साथ-साथ सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हो। तो अगर आप ब्यूटी पार्लर के काम शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस काम को सिखाना होगा आप चाहे तो अपने नजदीकी क्षेत्र में इस काम को सीख सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर लेते हैं और स्किन संबंधि से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं तो इस काम को शुरू कर सकते हैं। आमतौर पर इस काम को शुरू करने के लिए आपको हेयर केयर कोर्स, फुल बॉडी मसाज कोर्स, स्किन कोर्स, नेल एंड मैनीक्योर पेडीक्योर कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो आयुर्वेदिक कोर्स भी कर सकते हैं जिसमें हेयर एंड स्किन से संबंधित चीजों की जानकारी होती है।
इस बिजनेस को शुरू करने में निवेश.
दोस्तों यह बिजनेस लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस है और किसी भी तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले हमें निवेश करना होता है और अगर आप इस बिजनेस में निवेश करना चाहते हैं तो शुरुआती समय में आप ₹50000 से शुरू कर सकते हैं आगे जाकर आप चाहे तो 10 लख रुपए भी लगा सकते हैं। अब आपको एक ऐसी जगह का चुनाव करना है जहां पर लोगों का आना-जाना अच्छी तरह से।
अब आपको अपना एक दुकान या फिर अच्छी तरह से रूम बना लेना है जिसमें आपको ब्यूटी पार्लर से संबंधित सभी मशीनों को रखना है जिसमें आप स्किन और हेयर स्टेनर, मसाज जैसी वस्तुओं को रख सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास पैसे हैं तो आप मेनीक्योर पैडिक्योर मशीन के साथ-साथ हेयर स्पा बॉडी स्पा भी अपने पास रख सकते हैं। उसके साथ-साथ अपने बिजनेस का प्रचार करने के लिए एक पोस्ट भी बनवा सकते हैं। तो अगर आप लेडीज है तो इस काम को जरूर से शुरू करें।
- अनपढ़ महिलाओं के लिए काम ( Salary ₹30,000/- ) अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए।
- गूगल मुझे नौकरी चाहिए तो जल्दी करें आवेदन, निकली बंपर भर्ती.
- फैक्ट्री में नौकरी चाहिए [ वेतन ₹15000 – ₹30000 ] फैक्ट्री में काम की तलाश।
4. लेडीज घर बैठे रेफर एंड अर्न का काम शुरू करें.
अगर आप लेडीज या औरत है और घर बैठे बिजनेस की तलाश में है तो आपके लिए यह Online काम काफी शानदार होगा। यह खास तौर से महिलाओं के लिए घर बैठे काम है और इससे वाकई में अच्छी कमाई की जा सकती है। इस तरीके से मैं एक दिन में ₹500 से लेकर ₹1000 तक कमाए हैं। इस काम का नाम है ऑनलाइन Refar And Earn जिससे बिना पढ़े लिखे आदमी भी अच्छी कमाई कर सकता है।
Refar And Earn में आपको एक ऐसे Application को डाउनलोड करना होता है जिसको Refar करने के बदले आपको कुछ रुपए प्रदान करते हैं। आज मैं आपके लिए एक ऐसे Application को लाया हूं जिसकी मदद से मैं अभी तक ₹11000 रुपए कमाए हैं और उस एप्लीकेशन की मदद से आप भी रोजाना 400 से ₹500 आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप सच में कम पढ़ी लिखी लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस की तलाश कर रहे हैं तो आपको यह काम जरुर करना चाहिए।
Winzo एक Gaming Application है जिसकी सहायता से मैं अभी तक ₹11000 रुपए कमाए हैं। सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा उसके बाद इसमें अपने Mobile Number की सहायता से Account बनाना होगा. अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने दोस्तों के साथ इस एप्लीकेशन को Refar करना है जब आपके दोस्त आपके Link से एप्लीकेशन डाउनलोड करेगा तो आपको ₹32 से लेकर ₹100 तक दिए जाएंगे और उन पैसों को आप आसानी से अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।
नीचे के Screenshot में आप हमारी अभी तक की कमाई देख सकते हैं जिनमें मैं ₹11000 से अधिक कमाएं हैं।
चलिए देखते हैं क्या है पूरा Process और कैसे आप एक दिन में 400 से ₹500 Refar And Earn करके कमा सकते हैं –
- सबसे पहले नीचे दिए गए Link से Winzo App डाउनलोड करें.
- हमारे Link से एप्लीकेशन डाउनलोड करने पर आपको ₹550 रुपए का Bonus दिया जाएगा.
- डाउनलोड पर click करने के बाद आपके Device में डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगा, उसके बाद Winzo app को install करें.
- Install करने के बाद अपने फोन में open करें और मोबाइल नंबर की मदद से ragister करें.
- सफलतापूर्वक ragister हो जाने के बाद screen पर आपको 4 option दिखाई देंगे जिसमें से एक refar का option होगा उस पर क्लिक करना है.
- रेफर वाले option पर क्लिक करने के बाद वहां पर आपका refferal link होगा, refar now बटन पर click करके whatsapp पर रेफर करें.
- जब आप refferal link से कोई भी दोस्त app को डाउनलोड करेगा ragister करके game play करेगा तो आपको ₹32 से लेकर ₹100 तक दिए जाएंगे.
- Winzo में रेफरल से मिले हुए पैसे को आप अपने bank account, Paytm और UPI ID मैं आसानी से transfer कर सकते हैं.
इस प्रकार से आप Refar करके रोजाना ₹400 से लेकर ₹500 तक आसानी से कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इस App में Game को खेल कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं आज के समय में बहुत सारे लोग हैं जो की गेम खेलना पसंद करते हैं और वह लोग अधिकतर Winzo एप्लिकेशन में गेम खेला करते हैं और रोजाना की 400 से ₹500 की कमाई गेम खेलकर करते हैं।
ऐसे में अगर आप Refar भी करते हो और Game भी खेलते हो तो इस प्रकार से आप एक दिन में ₹1000 से अधिक कमा सकते हैं। मैं इस एप्लीकेशन से अभी तक ₹11000 तक कमाया है जिसका Proof आप ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते हैं। यह कोई Froud नहीं है या बिल्कुल सच है आपको एक बार जरूर Try करना चाहिए।
5. घर बैठे कैटरिंग और टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करें.
दोस्तों अक्सर हम बाहर काम के लिए निकलते हैं या फिर बाहर में रहते हैं तो हम लोगों को घर का बना हुआ खाना पसंद आता है और इसके लिए हम होटल में जाकर नॉर्मल खाना खाते हैं। जो छात्र पढ़ाई करते हैं या फिर कोई आदमी किसी कंपनी में काम करता है वह लंबे समय तक फास्ट फूड नहीं खा सकते हैं इसलिए वह नॉर्मल खाना ढूंढते हैं। अगर आपको खाना बनाने का हुनर अच्छी तरह से है तो आप लजीज खाना बनाकर लोगों के साथ टिफिन सर्विस शुरू कर सकते हैं।
लेडीज के लिए खासतौर पर या बिजनेस काफी अच्छा होने वाला है क्योंकि यहां आपको लज्जित और सादा खाना बनाना होगा और यह काम आप घर से आसानी से शुरू कर सकते हैं। अभी के समय में बड़े-बड़े शहरों में इस बिजनेस को शुरू किया जा चुका है और इस बिजनेस को शुरू करके लोग काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अच्छी तरह से खाना बनाना आना चाहिए तभी आप इस बिजनेस में आगे बढ़ सकते हैं।
वैसे सभी को पता है जितने लोग अभी के समय में बाहर रहते हैं वह अक्सर टिफिन सर्विसेज का ही खाना खाना पसंद करते हैं क्योंकि यह हमारे लिए हेल्दी होती है और टेस्टी भी होती है। तो चलिए देखते हैं अगर आप लेडीज हैं और घर बैठे बिजनेस की तलाश कर रहे हैं तो इस तरह के बिजनेस को आप किस प्रकार से शुरू कर सकते हैं।
टिफिन सर्विसेज का बिजनेस ऐसे शुरू करें.
दोस्तों जैसा कि मैंने बताया कि आप बिजनेस महिलाओं एवं औरतों के लिए है और इस बिजनेस को घर से आसानी से शुरू किया जा सकता है। इस तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बाहर कहीं स्टॉल लगाने की आवश्यकता नहीं है अगर आपके घर में आवश्यकता के अनुसार जगह है तो आप उसे जगह पर ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस को बेहद ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है।
- घर बैठे टिफिन सर्विस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने घर में एक जगह का चुनाव करना होगा.
- खाना बनाने समय मदद के लिए आपको हेल्पर भी रखना होगा तो हेल्पर की बंदोबस्त कर लें.
- आप खाना बनाने से संबंधित जितने भी जरूरी बर्तन है उनको अपने यहां लाइन इसके अलावा जितने भी खाद सामग्री हैं एवं हरी सब्जियां हैं उन्हें बाजार से खरीद लाएं.
- जब अच्छी खाना बनाना शुरू कर देते हो तब आपको अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट अपने आसपास के लोकल मार्केट में करना है और लोगों को बताना है कि आपने टिफिन सर्विस का काम शुरू किया है.
- इस बिजनेस को शुरू करने के बाद अपने पास एक विजिटिंग कार्ड भी बनवा लें विजिटिंग कार्ड आप आने वाले हर कस्टमर को दे सकते हैं जो आपके टिफिन सर्विस को बार-बार बुक करेंगे.
- इसके साथ-साथ अपने क्लाइंट को अलग-अलग सुविधा दें. भोजन और नाश्ते का भी ऑप्शन चयन करें इसके अलावा अपनी एक ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल नंबर डिस्प्ले करें जिससे वह आसानी से आपसे संपर्क कर पाए.
- अपने ग्राहक को ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह के आर्डर को बुकिंग करने की सुविधा प्रदान करें.
- आप जितने तरह के खाने बनाते हैं उनके अलग-अलग प्राइस रखें और उन सभी प्राइस को कस्टमर के सामने डिस्प्ले करें.
तो अगर आप लेडीज हैं तो इस काम को आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अधिक पैसे की आवश्यकता नहीं है अगर आपके पास कम पूंजी भी है तो आप कम पूंजी के साथ भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
6. लेडीज घर बैठे मसालें का बिजनेस शुरू करें.
सबसे अधिक मसाले का इस्तेमाल हमारे भारत की सब्जियों में किया जाता है क्योंकि हमारे भारतीय लोग चटपटा खाने के बहुत ही शौकीन होते हैं। आज के टाइम में अगर आप किसी भी चीज की सब्जी बनाकर खाना चाहते हैं तो उसमें आपको मसाले की आवश्यकता जरूर पड़ जाती है। ऐसे में अगर आप लेडीज है और आपको घर बैठे बिजनेस की तलाश है तो मसल बनाने का काम शुरू कर सकते हैं जो कि आज के जमाने में काफी अच्छा है।
इस काम को शुरू करने के लिए आपको अपने पास के मार्केट से मसाले का सामान लाना होगा उसके साथ-साथ मसाले तैयार करने के लिए मशीन की भी आवश्यकता हो सकती है तो मशीन भी खरीद ले। इस काम की खास बात यह है कि इसमें आपको अधिक जगह नहीं है तो भी आप इसे शुरू कर सकते हैं अब अपने द्वारा पीसे हुए मसले को अपने आसपास के मार्केट में दूसरे दुकानदार होते हैं उसे बेच सकते हैं और किस तरह से आप मसाले का बिजनेस करके 50% से लेकर 70% का लाभ कमा सकते हैं।
- अमेरिका में नौकरी कैसे मिलती है – पाए लाखों रुपए वाली मनचाही नौकरी
- टूर गाइड की नौकरी – टूर गाइड की नौकरी कैसे पाए, 1000+ वैकेंसी यहां से करें आवेदन
7. घर से अचार का बिजनेस शुरू करें.
मैंने आपको बताया था कि भारत के लोग अधिकतर चटपटा खाने के शॉपिंग होते हैं इसलिए वह खाने में अलग-अलग तरह के आइटम का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप कंपनी लिखी औरतों के लिए घर बैठे बिजनेस की तलाश में है तो आपको अचार और पापा का बिजनेस जरूर करना चाहिए। इस काम को अगर आप अपने घर में शुरू करते हैं तो यह काम आपके घर से भी बहुत चलेगी। इस काम को शुरू करने के लिए अधिक पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है।
अचार बनाने के साथ-साथ आप पापर बनाना शुरू करें। इसमें इस काम को शुरू करने में आपको थोड़ी बहुत मार्केट रिसर्च और भी अलग-अलग तरह के रिसर्च को करनी होगी और आप बहुत ही कम बजट में इस काम को शुरू कर सकते हैं और बिना मार्केटिंग किया भी इस बिजनेस को काफी आगे तक बढ़ा सकते हैं। तो आप अगर एक महिला है तो इस बिजनेस को एक बार जरूर शुरू करके देखें।
8. घर बैठे पेन पेंसिल बनाने का काम शुरू करें.
पेन पेंसिल की मांग हमेशा बनी रहती है और इस काम को अगर आप अपने इलाके में शुरू करते हैं तो हर महीने ₹20000 से लेकर ₹30000 प्रतिमाह की आमदनी कमा सकते हैं। पेन पेंसिल का बिजनेस शुरू करने के लिए अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं होती है अगर आपके पास ₹10000 है या फिर ₹5000 भी है तो भी आप इस काम को घर बैठे शुरू कर सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए अधिक पढ़ा लिखा होने की आवश्यकता नहीं है। इस काम को अपने क्षेत्र में रहकर शुरू किया जा सकता है।
पेन पेंसिल बनाने का काम शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने पास के मार्केट में जाकर किसी पेन पेंसिल बनाने वाले कंपनी से संपर्क करना होगा उसके बाद पेन पेंसिल बनाने का मटेरियल उससे खरीदना होगा। अब आपको पेन पेंसिल की पैकिंग अपने घर पर करनी है और तैयार किए हुए पेन पेंसिल को फिर उसी कंपनी को जाकर बेच देनी है। अगर आप पेन पेंसिल का काम शुरू करना चाहते हो तो मैं पेन पेंसिल का काम से संबंधित एक पोस्ट लिखा है आप उसे पढ़ सकते हैं।
Calculation.
उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस से संबंधित या फिर महिलाओं के लिए पार्ट टाइम रोजगार से संबंधित पोस्ट पसंद आई होगी। मैंने वह सभी बिजनेस को बताने का प्रयास किया है जो अभी के समय में अगर आप शुरू करते हैं तो वह सफल हो सकते हैं। अगर आपको किसी भी टॉपिक से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
भाई अगर आप हमें किसी तरह की सुझाव या फिर किसी तरह से मदद करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट के कॉन्टैक्ट फॉर्म के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। चलते-चलते हमारे पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।