10+ विदेश भेजने वाली कंपनी ( Salary ₹65,000/- ) विदेश भेजने वाले एजेंसी। ऐसे करें आवेदन.

नमस्ते दोस्तों, क्या आप विदेश भेजने वाली कंपनी को ढूंढ रहे हैं तो मैं आपको इस लेख में विदेश भेजने वाले एजेंसी और विदेश भेजने वाले एजेंट का नंबर दूंगा जिससे आप आसानी से विदेश में जाकर काम कर सकते हो। इंटरनेट पर ऐसे बहुत से कम जगह है जहां पर विदेश भेजने वाले एजेंट का नंबर मिलता है। मैं आज के इस लेख में Videsh Bhejne Wali Company के बारे में बताऊंगा जो कि हमारे भारत में स्थित है साथ ही उसे विदेश भेजने वाले एजेंट का नंबर भी दूंगा जिससे आप आसानी से संपर्क कर सकते हैं।

दोस्तों वैसे हम भारतवासी को विदेश जाना एक बड़ा सपना होता है जिसे आज के समय में हर भारतवासी पूरा करना चाहता है। लेकिन सही से जानकारी न होने की वजह से उनसे पैसे लूट लिए जाते हैं और वह विदेश नहीं जा पाते हैं। आज के लेख में मैं आपको विदेश भेजने वाली कंपनी के बारे में बताऊंगा जो आपको सच में विदेश जाने में मदद करती है। हमारे भारत में ऐसे कई लोग हैं जो की विदेश में पैसे कमाने के लिए जाते हैं तो कोई आदमी ऐसे भी हैं जो विदेश घूमने के लिए जाते हैं।

जब हम भारत से किसी भी दूसरे देश जाते हैं तो वहां जाने के लिए हमें वीजा की आवश्यकता होती है और Visa किस प्रकार से आप बना सकते हैं और आप विदेश भेजने वाली एजेंसी से संपर्क करके किस प्रकार से विदेश जा सकते हैं इसके बारे में मैं आपको पूरी तरह से जानकारी दूंगा। अधिकतर लोग विदेश जाने वाली कंपनी जो की Froud होती है उनके झांसे में आकर अपने पैसे गवा बैठते हैं लेकिन आपको इन सब चीजों से हमेशा सतर्क रहना होगा। अगर आप फ्री में विदेश कैसे जाएं जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

मैंने आज के इस लेख में ऐसे 10 विदेश भेजने वाली कंपनी के बारे में बताया है जिससे आप संपर्क करके आसानी से विदेश जा सकते हो और वहां पर जाने के बाद किसी भी तरह के काम को कर सकते हो। मैं कोशिश करूंगा विदेश भेजने वाली कंपनी के बारे में बताऊं तो उनके बारे में पूरी तरह से जानकारी दे सकूं आपको। अगर आप लोग फ्री में विदेश कैसे जाएं ढूंढ रहे हैं तो मैं आपको वह तरीका भी बताऊंगा साथ ही विदेश भेजने वाली कंपनी का भी नाम बताऊंगा तो चलिए जानते हैं।

फ्री में विदेश कैसे जाएं.

हमें पता है कि आप में से ऐसे कई सारे लोग होंगे जो की विदेश भेजने वाले एजेंट के नंबर के साथ-साथ Free Me Videsh Kaise Jaye के बारे में भी जानना चाहते हैं। अभी के समय में भी ऐसे कई सारे लोग हैं जो की Free में विदेश की यात्रा करते हैं और विदेश जाया करते हैं और आप किस प्रकार से फ्री में विदेश जा सकते हैं इसके बारे में मैं आपको नीचे जानकारी देता हूं। नीचे मैंने ऐसे टॉप 5 तरीके बताए हैं जिससे अक्सर लोग विदेश जाया करते हैं।

  • अगर आप काम की तलाश कर रहे हैं और ऐसे मैं आपने किसी विदेशी कंपनी के Requirment में आवेदन किया है और उसमें आपको Approval मिल जाता है तो आप उस कंपनी में काम करने के लिए Free में कंपनी की सहायता से विदेश जा सकते हैं।
  • फ्री में विदेश जाने के लिए आप मुंबई में विदेश भेजने वाली ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं जो कि आपको बिल्कुल मुफ्त में विदेश भेजने में सहायता करती है और यह आपसे कोई भी धनराशि नहीं लेती है।
  • अगर आप हमारे भारत में पहले से किसी ऐसे Company में काम कर रहे हैं जिसका Office विदेश में भी मौजूद है तो आप उस कंपनी में दूसरे देश में जाकर काम कर सकते हैं इसके लिए आप कंपनी की सहायता से फ्री में विदेश जा सकते हो।
  • पढ़ाई करके भी आप फ्री में विदेश में जा सकते हो इसके लिए सबसे पहले आपको भारत में रहकर ग्रेजुएशन पूरा करना है उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट को पूरा करने के लिए विदेश जा सकते हैं और इसी की मदद से हमारे भारत के अधिकतर युवा वर्ग के लोग विदेश जाते हैं।
  • वहीं अगर आप कम खर्चे में विदेश जाना चाहते हो तो इसके लिए आपका कोई सगा संबंधी विदेश में पहले से ही रहता हो तो आप उनके साथ मिलकर विदेश जा सकते हो जिसमें आपको बहुत कम खर्च लगेगा या बोले तो बिल्कुल खर्च ही ना लगेगा।

वैसे मैंने आपको अभी फ्री में विदेश जाने के 5 तरीके बताएं हैं और मैंने आपको बताया था कि अगर आप फ्री में विदेश जाना चाहते हैं तो मुंबई के किसी Videsh Bhejne Wali Office की मदद से आप फ्री में विदेश जा सकते हो। नीचे में Videsh Bhejne Wali Company के बारे में बताऊंगा और उसी में बताऊंगा कि ऐसी कौन सी विदेश भेजने वाली ऑफिस या फिर Videsh Bhejne Wali Agency है जिसकी मदद से आप फ्री में विदेश जा सकते हो।

10 विदेश भेजने वाली कंपनी.

विदेश भेजने वाले एजेंसी

अब मैं आपको ऐसे 10 विदेश भेजने वाली कंपनी या बोले तो विदेश भेजने वाली एजेंसी के बारे में बताऊंगा जहां पर आपको बहुत कम खर्च लगेंगे विदेश जाने में और आप आसानी से विदेश जा सकते हो। कुछ ऐसे विदेश भेजने वाले ऑफिस के बारे में भी बताऊंगा जिसमें आपको सिर्फ रहने और खाने का खर्च देना होगा और बाकी का खर्च सिर्फ कंपनी ही देगा तो आप ऐसे कंपनी से किस प्रकार से संपर्क कर सकते हैं और किस प्रकार से विदेश जा सकते हैं उसके बारे में आपको नीचे Detail में जानकारी देता हूं।

और कुछ इन 12 देशों में जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरुरत नहीं पड़ती है उसके बारे में भी आपको जानकारी दूंगा। मैं आपको एक बार फिर से बताना चाहूंगा, मैं आपको जिस भी विदेश भेजने वाली कंपनी के बारे में बताऊंगा उसका नाम जानने के बाद उसके बारे में Internet से अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर ले और सुनिश्चित कर लें कि वह आपके लिए सुरक्षित है या नहीं फिर आप उस Company या फिर Agency से संपर्क करें। इंटरनेट पर ऐसे कई सारे Froud Company और एजेंसी मिल जाती है जो कि आपसे पैसे लूटते हैं।

मैंने लगभग नीचे 10 Videsh Bhejne Wali Company के बारे में बताया है जो कि हमारे भारत में स्थित है और वह काफी पुराना कंपनी है। इनमें से विदेश भेजने वाली कुछ एजेंसी ऐसी हैं, जो आपसे 1 भी रुपए नहीं लेती है यानी कि आपको बिल्कुल फ्री में विदेश जाने का मौका देती है। मैंने जितने भी विदेश भेजने वाली कंपनी के बारे में बताया है उसकी मदद से विदेश जाने के लिए सबसे पहले आपको उसे कंपनी में निकलने वाले Job/Vacancy में आपको आवेदन करना होगा जिसके बाद आपका Interview होगा और आप फ्री में विदेश जा सकते हो।

नोट – इस पोस्ट को अपने 10 दोस्तों के साथ शेयर करें और अपने Whatsapp Group में भी शेयर करें जिससे मैं आपको विदेश भेजने में आपकी सहायता कर पाऊं. आप जितनी ज्यादा शेयर करोगे मैं आपकी उतनी जल्दी मदद करूंगा।

1. SINCLUS Marketing Services Pvt. Ltd.

अगर आप विदेश भेजने वाली कंपनी को ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी SINCLUS Marketing Services Pvt. Ltd कंपनी होगी। इस एजेंसी के माध्यम से आप Nigeria, Saudi Arabia, Qatar जैसे देशों में जा सकते हो। इस कंपनी के बारे में थोड़ी बहुत बात कर ले तो यह कंपनी बहुत पुरानी कंपनी है और यह 30 मार्च 1995 में लांच हुई थी और इसका Headquarter, अंधेरी ईस्ट, मुंबई में मौजूद है। ‌यह विदेश भेजने वाली विश्वसनीय कंपनी है जिसका लाइसेंस नंबर आप नीचे देख सकते हैं।

Agency Name SINCLUS Marketing Services Pvt. Ltd.
Founded 30 March 1995
Founder Shailendra Nigam and Maria Nigam
Headquarters Andheri East, Mumbai
Licence No. B-0089/BOM/COM/1000+/3/3075/91
Email sinclus@sinclus.com
Telephone 022-40913333 
Official Website sinclus.com
Agency Address 41, 43, Navketan Industrial Estate,

Mahakali Caves Road, Near Shanti Nagar Bus Stop, Andheri (E), Mumbai – 93

इस कंपनी के माध्यम से हर साल हजारों लोग लाखों लोग विदेश जाते हैं। खास बात यह है कि यह कंपनी विदेश भेजने के लिए आपसे एक भी रुपए नहीं लेता है यानी बिल्कुल फ्री में आपको विदेश जाने का मौका दिया जाता है। इस कंपनी के माध्यम से विदेश जाने के लिए सबसे पहले उनके Requirement निकलने पर आवेदन करना होता है। अगर आप सोच रहे हैं कि इस कंपनी में कौन-कौन से पद पर Requirment निकलती है तो इस कंपनी में सभी तरह की Requirment निकलती है।

अगर आप किसी भी फील्ड, चाहे आप हॉस्पिटल लाइन से हो चाहे आप कंस्ट्रक्शन लाइन से हो चाहे आप किसी भी फील्ड से क्यों ना हो इसके पास सभी तरह के Requirment निकलती रहती है जिसमें आवेदन कर सकते हो। जितने भी Requirment निकलती है वह अलग-अलग देशों के लिए निकलता है जैसे कि सऊदी अरब, नाइजीरिया, कतर जैसे अन्य अलग-अलग देशों के लिए Requirment निकलती है। अब इस विदेश भेजने वाली कंपनी में सबसे पहले किसी भी Requirment में Apply करना होगा आवेदन करने के लिए इसके Official Website पर जाना होगा।

अगर आप इस कंपनी या फिर इस एजेंसी में Driect पहुंचाना चाहते हैं तो मैंने ऊपर इसका पूरा Address दिया हुआ है जो कि मुंबई का है। वहां पर आप जाकर कंपनी से विदेश जाने की बात कर सकते हो और यह आपको अपने Job Requirment के हिसाब से आपको देगा और अलग-अलग देश में भेजने का काम करेगा। ध्यान दें, यह कंपनी आपसे एक भी रुपए नहीं लेती है या आपको बिल्कुल फ्री में विदेश भेजने का सेवा देता है। अगर आप विदेश भेजने वाले एजेंट का नंबर ढूंढ रहे हैं तो मैंने नंबर भी दिया है आप सीधा संपर्क कर सकते हैं।

2. Falcon Services.

अब हम दूसरे विदेश भेजने वाली कंपनी की बात करें तो उसका नाम है Falcon Services जिसका Branch हमारे मुंबई में भी स्थित है इसके साथ-साथ चेन्नई में भी स्थित है। ‌आपकी जानकारी के लिए बता दूं, मैं इस लेख में जितने भी विदेश भेजने वाली एजेंसी के बारे में बता रहा हूं वह सभी कंपनी काफी पुरानी कंपनी है और उसकी मदद से लोग हर साल विदेश जाते हैं। इस कंपनी का Branch हमारे इंडिया में भी है इसके साथ-साथ विदेश में भी मौजूद है यानी कि यह कंपनी International Company है। इस कंपनी की जानकारी नीचे देख सकते हैं।

Agency Name Falcon HR Consulting Private Limited
Lounch Date 22 April 2002
Headquarters Mumbai
Licence No. B-0349\MUM\PER\1000+\05\194\1984
Email sumit@falconservices.in
Telephone +91 22 2667 0852
Official Website falconservices.in
Agency Address B-10, Valmiki Next to Bombay College of Pharmacy, Kalina, Santacruz, 400098

अगर आप इस कंपनी की मदद से विदेश जाना चाहते हैं तो आप सीधे उनके Branch में जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर इनके Official Website के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आप देख सकते हैं यह कंपनी 2002 में लांच हुई थी और इसका ब्रांच मुंबई में स्थित है। मैंने आपकी सुलभता के लिए इस कंपनी का ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और ऑफिशल वेबसाइट की भी जानकारी दी है इसके साथ-साथ मुंबई में स्थित विदेश भेजने वाली ऑफिस का पूरा Address भी दिया है।

तो अगर आप सऊदी अरब या फिर दुबई जैसे विदेशों में जाना चाहते हैं तो इस कंपनी के माध्यम से विदेश जा सकते हैं। इसमें भी आपको इस कंपनी के तरफ से निकलने वाले Requirment में अपने योग्यता के अनुसार Apply करना होगा इसके बाद आपका Interview लिया जाएगा. कुछ ऐसे भी Requirment है जिसमें बिना Interview के भी आपको विदेश भेजा जाता है। इस कंपनी के माध्यम से बिल्कुल फ्री में विदेश जा सकते हो इसमें आपको एक भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।

3. AM Overseas Men Power Consultant.

अब हम तीसरी कंपनी जिसका नाम AM Overseas Men Power Consultant है. इसमें आपको बहुत सारे व्यक्ति Requirment देखने को मिलेंगे। अधिकतर Requirment दुबई, सऊदी अरब जैसे देशों के लिए Requirment निकलती है जिसमें आपको आवेदन करना होता है। इस कंपनी का Headquarter मुंबई में मौजूद है अगर आप भारत से विदेश जाना चाहते हैं तो इस कंपनी की मदद से आसानी से जा सकते हैं। यह कंपनी काफी पुरानी है जिसका लाइसेंस नंबर नीचे आप देख सकते हैं।

Agency Name AM Overseas Men Power Consultant.
Lounch Date ……
Headquarters Mumbai
Licence No. b-0222/MUM/PER/1000+/5/7959/2007
Email amo.mum.cvs@gmail.com
Telephone 8928177347
Official Website amoverseas.net
Agency Address A-101, 102, 115, 116, Raikar Chambers, Govandi Station Road (E), Mumbai- 400 088.

अगर आप हॉस्पिटल लाइन, कंस्ट्रक्शन लाइन जैसे फील्ड में अपना Job कर रहे हो और आप चाहते हो कि हम विदेश जाकर इसी काम को करें तो आप इस Company के माध्यम से जा सकते हैं। इस कंपनी के माध्यम से विदेश जाने के लिए सबसे पहले आपको इनके निकलने वाले नए Requirment पर नजर रखना होगा। इसमें अलग-अलग Requirment निकलती है जिसमें आवेदन करने के लिए अलग-अलग आवश्यकताएं होती है। आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ सकती है।

विदेश जाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जो काम आप अपने देश में कर रहे हो अगर वही काम दूसरे देश में जाकर करते हो तो आपको अच्छी खासी सैलरी दी जाती है और ऐसे बहुत कम कंपनी है जो आपको फ्री में विदेश जाने का मौका देता है। अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो इस कंपनी के माध्यम से फ्री में विदेश जा सकते हो लेकिन इसके लिए आपको उनके Requirment पर ध्यान रखना होगा।

आप लोगों की सुविधा के लिए मैंने इस कंपनी का ईमेल आईडी और साथ में मोबाइल नंबर उसके साथ-साथ ऑफिशल वेबसाइट का लिंक भी दिया है आप इसके माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप विदेश भेजने वाली ऑफिस से संपर्क करना चाहते हैं तो उसका मैं Full Address भी ऊपर दिया हुआ है आप इस कंपनी से सीधा जाकर संपर्क कर सकते हैं और अपने पसंदीदा नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और फ्री में विदेश जा सकते हैं।

4. Jerry Varghese.

अब हम चौथी कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम Jerry Varghese है। ‌अगर आपने Higher Education कर लिया है तो आपके लिए यह कंपनी सबसे अच्छी होगी यहां पर आपको लगभग सभी फील्ड में काम करने के लिए या फिर काम से जुड़े Requirment देखने को मिल जाएंगे जिसमें आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप हॉस्पिटल लाइन या फिर इंजीनियर लाइन में काम करना चाहते हैं या फिर वेल्डर का काम करना चाहते हैं तो इस प्रकार के सभी Requirment इसके ऑफिशल वेबसाइट पर आपको नजर आ जाएगी।

Agency Name Jerry Varghese.
Headquarters Mumbai 
Licence No. …..
Email employers@jvi-global.com
Telephone +91 22 67241600
Official Website jerryvarghese.com
Agency Address Jerry Varghese International

6th floor,’A’ Wing,

Gundecha Onclave, Khairani Road,

Saki-Naka, Andheri (E),

Mumbai – 400 072, India

यह कंपनी भी काफी पुरानी कंपनी है और मैं इसका लाइसेंस नंबर ढूंढने का कोशिश किया लेकिन हमें नहीं मिल पाया अगर आपको लग रहा है कि यह कंपनी Fraud है तो यह कंपनी बिल्कुल भी Fraud नहीं है यह सच में काम करता है और इसकी मदद से काफी लोग दुबई, यूरोप, अमेरिका, साउथ अफ्रीका जैसे देशों में गए हैं और अभी के समय में वह लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं। यह सभी कंपनियां जिनकी जानकारी मैं दे रहा हूं यह सभी सच में आपको काम देगी और यह आपसे बिल्कुल भी पैसे नहीं लेगी।

यह Travel Agency आपको बिल्कुल फ्री में विदेश जाने का मौका देती है और यह आपसे एक भी रुपए नहीं लेती है तो अगर आपने Higher Education Complete कर लिया है तो उनके New Requirment पर आपको जरूर नजर रखना चाहिए। ‌सबसे पहले तो आपको आवेदन करना होगा किसी भी Requirment में उसके बाद उससे संबंधित जितने भी प्रक्रिया होते हैं उनका पूरा करना होगा पूरा करने के उपरांत कंपनी आपको खुद विदेश ले जाएगी और इस कंपनी के जरिए आप UK, USA जैसे देशों में आसानी से जा सकते हैं।

आपकी सुविधा के लिए मैं इस कंपनी की पूरी Details निकाली है जिसकी जानकारी आप ऊपर देख सकते हैं मैंने इसकी Official Website का भी Link दिया है इसके साथ-साथ इसके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का भी पता दिया है जिससे आप सीधा संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप इसके Headquarter से संपर्क करना चाहते हैं या फिर इनके ऑफिस से संपर्क करना चाहते हैं तो उनका भी मैंने Address दिया है आप वहां से संपर्क कर सकते हैं।

5. G.GHEEWALA.

अभी तक मैंने जितने भी विदेश भेजने वाली कंपनी के बारे में आपको बताया है वह सभी कंपनी काफी जबरदस्त है और वह सच में आपके लिए काम करती है। ‌अगर आप सऊदी, दुबई या फिर यूरोप जैसे देशों में जाना चाहते हैं वह भी Free Visha के साथ तो आपको यह कंपनी फ्री में ले जाएगी। इस कंपनी का पूरा नाम है, G.GHEEWALA human Resources Consult. इस तरह की कंपनी काफी अच्छी कंपनी होती है और इसकी मदद से हर साल लाखों लोग विदेश जाते हैं। 

Agency Name G.GHEEWALA.
Lounch Date 1984
Headquarters Mumbai
Licence No. 000353/BOM/PART/1000+/3/927/84
Email gg120@ggheewala.com
Telephone +91-22-66665353
Official Website ggheewala.com
Agency Address 408, Konark Shram, Near Bank Of India, Tardeo Road, Mumbai – 400034.

इस तरह के कंपनियों का संपर्क अक्सर बड़े-बड़े कंपनी से होता है। आप चाहे किसी भी field में काम क्यों ना करते हो, अगर आप इस फील्ड से संबंधित काम विदेश में पाना चाहते हो तो सुनिश्चित कर लें कि आपके पास अच्छी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए क्योंकि जब आपके पास अच्छी शैक्षणिक योग्यता होगी तभी आप किसी भी Company में Joining ले सकते हो। इनके ऑफिशल वेबसाइट पर तरह-तरह के Requirment निकलते हैं और सभी में अलग-अलग देश में जाने के लिए Option रहता है।

मैंने इसकी Official Website पर जाकर Research की और हमें काफी अच्छा लगा और अभी तक इस वेबसाइट के माध्यम से और इस Agency के माध्यम से काफी लोग विदेश जा चुके हैं। अगर आप फ्री में विदेश जाने वाली एजेंसी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह कंपनी सबसे अच्छी होगी।‌ इंटरनेट पर ऐसे बहुत कम ही विदेश भेजने वाली कंपनी है जो आपको विदेश भेजती है और अक्सर अधिकतर Company Fraud कर लेती है आपके साथ तो इस चीज से हमेशा बच के रहे।

मैंने आपकी सुविधा के लिए इस कंपनी का मोबाइल नंबर साथ में ईमेल आईडी और इसका ऑफिस का पता भी मैंने आपको दिया है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आप उनके Office के Address पर भी जाकर इस कंपनी से संपर्क कर सकते हैं और इससे संबंधित जितने भी जानकारी होती है उनको प्राप्त कर सकते हैं। यह सभी कंपनी वेरीफाइड कंपनी है और इसका लाइसेंस नंबर आप ऊपर देख सकते हैं।

6. Bright International.

अब हम इस कंपनी के बारे में बात करते हैं जिसका नाम है Bright International इस कंपनी में किसी भी Requirment में आवेदन करने के लिए आपसे एक भी रुपए नहीं लिया जाता है और वहीं अगर आप इस कंपनी के माध्यम से विदेश जाते हैं तो भी आपसे एक रुपए नहीं लिया जाएगा. बिल्कुल फ्री में आपको विदेश ले जाया जाएगा। यह कंपनी Verified Company है जिसका लाइसेंस नंबर आप नीचे देख सकते हैं और इस तरह के कंपनी काफी पुरानी कंपनी होती है और इसके माध्यम से हर साल लाखों लोग विदेश जाते हैं।

Agency Name Bright International.
Headquarters Mogul Lane, Mahim (West), Mumbai-400016.
Licence No. B-0787/MUM/PER/1000+/5/4884/97.
Email jobs@brightinternational.in
Telephone 022-35042300
Official Website brightinternational.in
Agency Address G-1, Ground Floor, New Udyog Mandir-2, Mogul Lane, Mahim (West), Mumbai-400016

अगर आप चाहते हैं UK, दुबई, सऊदी अरब, कतर जैसे देशों में जाना चाहते हैं तो यह कंपनी आपकी काफी मदद करेगी और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें जो Requirment निकलती है वह अलग-अलग फील्ड के निकलती है और उसे कंपनी में काम करने के लिए आपको अलग-अलग देश का भी चुनाव करने का Option मिल जाता है। मैं जितने भी कंपनी की जानकारी दे रहा हूं यह सभी कंपनियां काफी पुरानी है और इस तरह की कंपनी पर आप आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं।

इस कंपनी का Headquarter और Branch हमारे भारत में स्थित है जो की काफी अच्छी बात है। अभी के समय में विदेश भेजने वाली कंपनी में से सबसे अच्छी कंपनी Bright International को भी माना जाता है और यह कंपनी हमारे भारत में होने के कारण लोगों को काफी अच्छा सुविधा भी दे रहा है। इस कंपनी का लाइसेंस नंबर आप ऊपर देख सकते हैं और इस बात से पता चलता है कि यह कंपनी आपके साथ कभी भी Fraud नहीं करेगी और आप जिस भी देश जाना चाहते हैं उसके लिए Requirment निकलती है उसमें आपको आवेदन करना होगा।

मैं इस कंपनी से जुड़े जितने भी जानकारी होती है मैंने वह उपलब्ध की है और ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ-साथ मैंने इसके ऑफिशल वेबसाइट का Address भी दिया है इसके अलावा इस कंपनी का ऑफिस कहां पर मौजूद है उनका भी मैंने फुल एड्रेस दिया हुआ है। इस कंपनी में जितने भी Requirment निकलते हैं उनमें आवेदन करने के लिए आपसे एक भी रुपए के डिमांड नहीं की जाती है आप बिल्कुल फ्री में आवेदन कर सकते हो।

7. AL Samit International.

चलिए अब हम बात करते हैं AL Samit International Company के बारे में जो कि हमें विदेश ले जाने वाली कंपनी है। यह कंपनी भी हमारे भारत में स्थित है और यह काफी पुरानी कंपनी है जिसमें आंख मूंद करके भरोसा किया जा सकता है। लेकिन इस कंपनी की एक बुरी बात यह भी है कि जिस प्रकार से आप अन्य विदेश भेजने वाली एजेंसी के बारे में Social Media पर उनके Requirment का पता लगा सकते हैं उस प्रकार से AL Samit International Company के Requirment का पता नहीं लगा पाएंगे क्योंकि इनका सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का अकाउंट मौजूद नहीं है।

Agency Name AL Samit International.
Email cv@alsamit.net
Telephone 022-43560100
Official Website alsamit.net
Agency Address 17, Bhagoji keer marg, mahim (w), mumbai – 400016

मैंने काफी ढूंढने की कोशिश की, इसकी Social Media पर किसी भी तरह की Account नहीं थी। इस कंपनी के पास काफी अधिक मात्रा में Vacancy आती है जिसके कारण यह उन्हें संभाल नहीं सकती है। इस कंपनी के माध्यम से आप यूरोप, सऊदी अरब जैसे देशों में आसानी से जा सकते हैं। अगर आप इस कंपनी के माध्यम से किसी भी देश के लिए वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो आपसे Service Charges बहुत कम लिया जाएगा जो की काफी अच्छी बात है।

अब बात आती है कि इस कंपनी के Requirment का पता किस प्रकार से लगाया जाए, मैंने ऊपर इस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और मोबाइल नंबर के साथ-साथ ईमेल आईडी का भी पता दिया हुआ है और इसके अलावा इस Agency का Address भी मैंने दिया है जिससे आप सीधा संपर्क कर सकते हैं। अगर आप इसके Requirment का पता लगाना चाहते हैं तो इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और Check करना है कि हाल फिलहाल में कौन सी Requirment चल रही है।

बीते एक 2 साल के भीतर में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि इस कंपनी के माध्यम से विदेश गए हैं जैसे कि सऊदी अरब, यूरोप कनाडा, दुबई। लोगों के हिसाब से इस कंपनी को काफी अच्छी Feedback मिला है और इसकी Service काफी अच्छी है। अगर आप विदेश कम खर्चों में जाना चाहते हैं यानी कि विदेश फ्री में जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह कंपनी काफी अच्छी होगी और इस कंपनी के माध्यम से आप विदेश में मनचाहा नौकरी पा सकते हैं।

8. H.R International.

अब हम बात करते हैं H.R International Company जो की विदेश भेजने वाली कंपनी है और अभी के समय में यह कंपनी काफी अच्छी Service लोगों को दे रही है। विदेश जा रहे हैं तो आपको कुछ ना कुछ तो खर्च लगेगा ही बस आपको इस काम में कंपनी या फिर Agency कुछ सहयोग करेगी और आपको अच्छी नौकरी दिला सकती है तो इसी प्रकार से H.R International Company काम कर रही है। क्या कंपनी का Headquarter, न्यू दिल्ली में स्थित है और यह कंपनी 2005 में लांच हुई थी।

Agency Name H.R International.
Lounch Date 2005
Headquarters New Delhi (India)
Licence No. 0377/DEL/PER/1000+/5/8398/2009.
Email employer@hrinternational.in.
Telephone +971 4351 0009
Official Website hrinternational.in
Agency Address Ground Floor, 60 Shreeji Chambers, Janmbhoomi Marg, Opp. Siddhart College Fort, Mumbai – 400001

खास बात यह है कि इस कंपनी का Branch National Label से लेकर International Label तक है जो भी काफी अच्छी बात है। आप चाहे किसी भी देश क्यों नहीं जाना चाहते हो इस कंपनी के Website पर सभी देशों और सभी कंपनियों के लिए Requirment निकलती रहती है। आप चाहे किसी भी तरह का काम क्यों न कर रहे हो उसे कम से संबंधित नौकरी आप विदेश में पा सकते हैं। हमारे Site को Follow करने वाले ऐसे कई सारे लोग हैं जो कि इस कंपनी के माध्यम से अभी तक विदेश जा चुके हैं।

Charges तो सभी कंपनियां लेती है लेकिन यह कंपनी काफी कम Charges करती है। इस कंपनी से Visa apply करने का प्रक्रिया काफी आसान है और यह कम खर्चे में आपको वीजा दिला देती है। ‌इस कंपनी से संबंधित New Requirment का पता लगाने के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं और मैं इसका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देने के साथ-साथ इस कंपनी का ऑफिस का Full Address भी दिया है आप सीधा वहां से भी संपर्क कर सकते हैं।

9. ITL International Trade Link.

तो अब हम बात करते हैं ITL विदेश भेजने वाली कंपनी के बारे में। दोस्तों ITL Company भी विदेश भेजने वाली एजेंसी है। इस कंपनी का पूरा नाम International Trade Link है। इस कंपनी का Headquarter हमारे भारत में ही स्थित है। अब जो लोग मरीन लाइन में काम कर चुके हैं उन लोगों के लिए यह कंपनी काफी अच्छी है और आपको पता ही होगा मरीन लाइन में काफी अच्छी सैलरी भी दी जाती है। ITL कंपनी के पास किसी भी कंपनी या फिर देश से संबंधित काफी ज्यादा Requirement आती रहती है।

Agency Name ITL International Trade Link.
Headquarters india
Licence No. B0602/MUM/PART/1000+/5/2249/87.
Email cv@jobsitl@.net
Telephone 022-43607777
Official Website itlservice.net
Agency Address 3rd Floor, 44 – Amrit Keshav Nayak Marg, Behind Khadi Gramodyog, Fort, Mumbai, Maharashtra 400001

जैसा कि मैं आपको बताया कि इस कंपनी के पास काफी अधिक संख्या में Requirment आती रहती हैं और इनके माध्यम से आप बहुत सारे देश जा सकते हैं। अधिकतर लोगों का सपना होता है कि हम सऊदी अरब जैसे दुबई जैसे बड़े देशों में जाकर किसी भी प्रकार का काम करें तो हमें काफी अच्छी सैलरी दी जाएगी. आप सही सोच रहे हैं आपको दुबई और सऊदी अरब जैसे देशों में अच्छी सैलरी दी जाएगी अगर आप वहां पर जाना चाहते हैं तो आप ITL Company के माध्यम से आसानी से जा सकते हैं।

यह Verified Company कंपनी है जिसका लाइसेंस नंबर आप ऊपर देख सकते हैं। अब किसी भी देश के कंपनी में Job पाने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और इसमें निकलने वाली New Requirment पर नजर बनाकर रखनी होगी। आपको जो रिटायरमेंट अच्छी लगे उसमें आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। मैंने आपकी सुविधा के लिए इस कंपनी का Official Website और ईमेल आईडी के साथ-साथ मैंने मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है।

इसका एजेंसी मुंबई महाराष्ट्र में में है और अगर आप विदेश भेजने वाले एजेंट का नंबर या विदेश जाने के लिए कांटेक्ट नंबर ढूंढ रहे हैं तो मैंने ऊपर में ही दिया है आप उसे सीधा संपर्क कर सकते हैं और इस कंपनी से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

10. AMBE Consultancy Services Pvt. Ltd.

तो अब हम बात करते हैं AMBE Consultancy Services Pvt. Ltd Company के बारे में जो की काफी अच्छी कंपनी मानी जाती है। यह कंपनी विदेश भेजने वाली कंपनी है और इस विदेश जाने के लिए कांटेक्ट नंबर इसके साथ-साथ विदेश भेजने वाले एजेंट का नंबर भी आपको नीचे साथ में मिल रहा है जिससे आप सीधा संपर्क कर सकते हैं। हमारे भारत में इस कंपनी का बहुत जगह पर Branch मौजूद है आप अपनी मर्जी के हिसाब से ब्रांच में जा सकते हैं लेकिन मैं आपको बताने वाला हूं, मुंबई में इस कंपनी का Branch कहां पर मौजूद है।

Agency Name AMBE Consultancy Services Pvt. Ltd.
Lounch Date 12 May 2005
Headquarters Khar West, Mumbai
Licence No. B-0254 / MUM / COM / 1000+ / 5 / 7295 / 2005.
Email md@ambecs.com
Telephone 22-42416201
Official Website ambecs.com
Agency Address Amore Building, 6th Floor 2nd & 4th Road Khar (West), Mumbai – 400052

दोस्तों जैसा कि मैंने बताया कि इस कंपनी का Branch हमारे भारत में बहुत से शहरों में मौजूद हैं ऐसे ही इस कंपनी का एक और ब्रांच पंजाब में मौजूद है जहां से काफी सारे लोगों ने विदेश की यात्रा की है। इस कंपनी के पास हर साल लाखों में काफी सारे Requirement आते रहते हैं और आपको इस कंपनी के माध्यम से दुबई, सऊदी अरब, मलेशिया जैसे बड़े देशों मैं नौकरी करने का अवसर प्राप्त होता है। इस कंपनी के माध्यम से विदेश जाने के लिए आपको इसके Requirement में आवेदन करना होगा।

दोस्तों यह विदेश भेजने वाली एजेंसी काफी Trusted Company है इसके माध्यम से हर साल लाखों लोग विदेश जाते हैं वह भी कम खर्चे में। अगर आप इस कंपनी के New Requirment में आवेदन करना चाहते हैं तो मैं इस कंपनी का मोबाइल नंबर के साथ-साथ ईमेल पता और ऑफिशल वेबसाइट का भी जानकारी दिया है इसके साथ-साथ आप इनके Agency पर जाना चाहते हैं तो मैं इनका भी Address दे दिया है जो कि मुंबई में स्थित है।

विदेश जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान.

अगर आप विदेश जाना चाहते हैं और विदेश जाने वाली कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं तो इन सभी बातों को जानने से पहले आपको कुछ निम्नलिखित बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए जो आपके लिए बेहद जरूरी है।

  • अगर आप कम उम्र का है यानी कि आप 14 वर्ष से कम या फिर 80 वर्ष से अधिक के हो गए हैं तब अपने परिजन के ही साथ विदेश जा सकते हैं और इस उम्र के लोग विदेश में काम नहीं कर सकते हैं।
  • अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विदेश भेजने वाली कंपनी से संपर्क करना होगा जिसकी जानकारी इस लेख में दी गई है।
  • अगर आपको भारत में ₹50000 से लेकर ₹70000 तक का काम मिल रहा है तो अपने देश में ही काम करें अधिक पैसों की लालच के चलते यह फैसला नुकसान दायक हो सकता है।
  • विदेश जाने से पहले सुनिश्चित कर लें की मानसिक तौर पर आप स्वस्थ हैं क्योंकि एक बार विदेश जाने के बाद 5 साल या फिर 6 साल बाद ही आपको आना होगा इसलिए विदेश जाने से पहले मोह माया से दूर रहे।
  • विदेश में हमारे देश के लोग अक्सर कोई छोटा-मोटा काम करते हैं और भारत में आकर झूठ बोलते हैं. अगर आपको विदेश में रहकर पैसे कमाना है तो आपको काम करने में शर्म नहीं आनी चाहिए।
  • विदेश जाने में काफी पैसे की खर्च होती है और अपने परिवार के पास इतना बैंक बैलेंस जरूर रखें कि अगर आपके साथ कोई अनहोनी आगे घटना भी है तो परिवार वाले आपको फिर से बुला ले।
  • किसी भी देश में काम करने से पहले या फिर जाने से पहले आपको उस देश की भाषा को अच्छी तरह से समझना होगा आपको बोलना आना चाहिए।
  • विदेश जाने के बाद अगर आप कोई भी मुसीबत में फंस जाते हैं और आप मदद चाहते हैं तो वहां पर मौजूद भारतीय दूतावास की सहायता ले सकते हैं जो कि हर देश की राजधानी में मौजूद होता है।

Video.

FAQ.

हमें उम्मीद है कि विदेश भेजने वाली कंपनी का नाम के बारे में आपको अच्छी तरह से मालूम हो गया होगा और अभी तक मैंने जितने भी विदेश भेजने वाली कंपनी और विदेश भेजने वाली एजेंसी के बारे में बताया है वह सभी सच में विदेश भेजने का काम करती है और उनसे हर साल लाखों लोग जाती है वह आपके साथ कभी Fraud नहीं कर सकती है क्योंकि यह कंपनी काफी दिनों से काम करती आ रही है और काफी पुरानी है।

इस पोस्ट से संबंधित कुछ आपके सवाल होंगे जिसका जवाब में नीचे दे रहा हूं कृपया उसे भी जरूर पढ़ें। 

Q. विदेश में नौकरी पाने के लिए क्या करना होगा ?

अगर आप विदेश में नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले विदेश जाना होगा और विदेश जाने के लिए किसी एजेंसी से संपर्क करना होगा। इस लेख में मैं 10 विदेश भेजने वाली कंपनी के बारे में बताया है जिसमें से आप किसी भी कंपनी के वेबसाइट पर जाकर नया Requirment में आवेदन कर सकते हैं और दुबई, सऊदी अरब जैसे देशों में नौकरी पा सकते हैं।

Q. कौन सी कंपनियां हमें विदेश भेजती है ?

अभी के समय में ऐसे बहुत सारे कंपनी है जो कि लोगों को विदेश भेजने का काम कर रही है। ‌मैंने पहले ही इस लेख में 10 विदेश भेजने वाली एजेंसी के बारे में बताया है और विदेश जाने के लिए कांटेक्ट नंबर भी साझा किया है जिससे आप संपर्क कर सकते हैं। SINCLUS Marketing Services Pvt. Ltd. के अलावा और भी कंपनियों की मदद से आप विदेश जा सकते हैं।

निष्कर्ष – 

तो हम उम्मीद करते हैं कि आज काम यह लेख विदेश भेजने वाली कंपनी और विदेश भेजने वाली एजेंसी के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके लिए काफी काम की होगी। इससे लेख में मैं 10 कंपनियों के बारे में बताया है और इसकी मदद से आप फ्री में विदेश जा सकते हैं अगर आप फ्री में विदेश कैसे जाएं सर्च कर रहे हैं तो आपके लिए ऊपर बताए गए कंपनी काफी Helpful होगी।

दोस्तों मैं विदेश भेजने वाली कंपनी का नाम को बताने के साथ-साथ विदेश जाने के लिए कांटेक्ट नंबर को भी साझा किया है उसके साथ-साथ ईमेल भी दिया है जिससे आप कंपनी से सीधा संपर्क कर सकते हो। दोस्तों इस पोस्ट से संबंधित अगर आपका कोई भी सवाल हो तो उसे आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त लोग भी साथ में मिलकर विदेश जा पाए।

Leave a Comment