नमस्ते क्या आप भी अमेजॉन कंपनी में जॉब पाना चाहते हैं तो आज का लेख आपको पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि मैं इस लेख में Amazon Me Job Kaise Paye के बारे में काफी डिटेल में जानकारी दिया है जिससे आप Amazon में जितने भी Vacancy है उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Amazon Job Vacancy में आवेदन करने के लिए क्या-क्या योग्यता एवं आपके पास कौन-कौन से कौशल होने चाहिए उन सभी चीजों की जानकारी मैं इस लेख में काफी विस्तार पूर्वक बताया है।
जो उम्मीदवार अमेजॉन कंपनी में जॉब पाने के लिए इच्छुक है उनके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। अभी के समय में जानी-मानी सबसे बड़ी E-commerce कंपनी अमेजॉन अपने कंपनी में नौकरी देने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है जिसके तहत इच्छुक उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं। अभी के समय में सबसे बड़ी कंपनी अमेजॉन में रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 15 लाख से भी अधिक लोग इस कंपनी में काम करके पैसे कमा रहे हैं।
अमेजॉन में जॉब पाने के बहुत सारे फायदे हैं अगर आपको इसकी कंपनी में जॉब मिल जाती है तो आपको term Life insurance high salary paid time off, long and short term disability insurance जैसे कई सारे सुविधा दी जाती है। इतनी सारी सुविधाएं मिलने पर कौन अमेजॉन कंपनी में जॉब करना नहीं चाहता होगा। मजेदार बात यह है कि जो अभी अमेजॉन कंपनी में जॉब वैकेंसी निकल कर आ रही है उस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं आप अपने घर पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
अमेजॉन कंपनी में जॉब.
Company Name | Amazon |
Company Type | E Commerce Platform |
Qualification | 10th to 12th pass |
Location | All india |
Apply Mode | Online |
Official Website | Click Here |
अमेजॉन कंपनी में जॉब कौन-कौन सी होती है.
वैसे आप में से ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि इस कंपनी में आवेदन करने से पहले जानना चाहते हैं कि अमेजॉन कंपनी में ऐसी कौन-कौन सी जॉब वैकेंसी है। इसमें आवेदन करने पर आपको किस प्रकार से किस तरह का काम मिलेगा उनके बारे में आप लोग जरूर जानना चाहते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं, Amazon Company में तीन प्रकार के Job देखने को मिलते हैं जो कि मैं निम्नलिखित में बारी-बारी से बताया है।
1. Full Time Job At Office – इस कंपनी में आपको सबसे पहले फुल टाइम जॉब दिया जाता है। इसके साथ-साथ इस तरह के Job को पाना मुश्किल भी होता है लेकिन इसमें Job Position अच्छी देने के साथ-साथ उसमें आपको अच्छी सैलरी भी मिलती है और उनके द्वारा अगर आप किसी भी Job को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Special Course या फिर अच्छी डिग्री प्राप्त करनी होगी।
अमेजॉन में ऑफिस वाली जॉब पाने के लिए की आपको स्पेशल कोर्स और अच्छी डिग्री करना होगा और इस जॉब को अगर आप का लेते हैं तो आपको ₹100000 तक जॉब लग सकती है। फुल टाइम जॉब एट ऑफिस से संबंधित कुछ जॉब है जो कि आपको अमेजॉन कंपनी में मिलते हैं।
- Machine learning engineer
- Business development Manager
- Senior finance manager
- Senior product manager
- Software development engineer
- Data scientist
ऊपर मैंने जितने भी नाम बताए हैं यह सभी अमेजॉन के ऑफिस वाले जॉब में देखने को मिल जाते हैं और यह सभी ऑफिस जॉब की कैटेगरी में ही आती है। इस जब से संबंधित जानकारी आप गूगल पर सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं।
2. Contract Base Job – ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि कम पढ़े लिखे हैं फिर भी अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनी में Job प्राप्त करना चाहते हैं, उसके लिए Contract Based Job अच्छा होता है और इस तरह के Job को पाना काफी आसान होता है इसमें कम पढ़े लिखे युवा लोग बिना अधिक कठिनाई के भी Job प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन जो लोग Contract Based Job अमेजॉन कंपनी में करते हैं उनको ज्यादा फैसिलिटी नहीं मिलती है।
- Sales operation specialist
- Warehouse associate
- Data analysis
- HR recruiter
- Project manager
- Account Executive
- Content writer
3. Freelancing – अमेजॉन मे तीसरे नंबर पर आती है फ्रीलांसिंग की जॉब और यह जॉब, Amazon Work From Home Job है इसमें मिलने वाली जॉब आसानी से कर सकते हैं।
- Software development
- Content Writer
- Video Editing
यह भी पढे –
- अमेरिका में नौकरी कैसे मिलती है – पाए लाखों रुपए वाली मनचाही नौकरी
- SMS Sending Jobs : घर बैठे SMS जॉब करके ₹15000 महीने कमाएं, जानें कितने घंटे करना होगा काम
- Call Center Job Vacancy: बिना परीक्षा 10वीं, 12वीं पास कॉल सेंटर में नौकरी पाएं,
- TATA Motors Company Job: टाटा कंपनी में जॉब पाने का सुनहरा अवसर, 10वीं-12वीं पास बंपर भर्ती यहां से करें आवेदन।
- Maruti Suzuki Vacancy For ITI : मारुति कंपनी में दसवीं पास आईटीआई वालों के लिए निकली बंपर भर्ती
- महिंद्रा कंपनी जॉब : Mahindra Job Vacancy, 10वीं 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका,
- Jio Hoster Work From Home Jobs – रिलायंस जिओ ने निकाली हॉस्टर्स वर्क फ्रॉम होम की बंपर वैकेंसी
- टूर गाइड की नौकरी – टूर गाइड की नौकरी कैसे पाए, 1000+ वैकेंसी यहां से करें आवेदन
- Reliance Jio Job For 12th Pass Work From Home (Salary ₹45,000/-)
- Britannia Company Job Contact Number ( Salary ₹18,570/-
अमेजॉन कंपनी में जॉब पाने के लिए योग्यता.
दोस्तों अमेजॉन कंपनी बहुत बड़ी कंपनी है और आज के समय में इस समय Technical Or Non Technical जैसे कई सारे Job मौजूद है लेकिन उनको पाने के लिए उम्मीदवार के पास अलग-अलग क्वालिफिकेशन और योग्यता होना जरूरी भी है। वही कोई व्यक्ति अमेजॉन में Job पाना चाहता है या फिर आवेदन करना चाहता है तो उसके पास कुछ आवश्यक योग्यता होना जरूरी है जिनको मैं निम्नलिखित में बताया है।
- आवेदक का उम्र कम से कम 18 वर्ष से अधिक होना जरूरी है.
- आवेदन करता को थोड़ी बहुत टेक्निकल चीजों से संबंधित जानकारी होना चाहिए.
- उम्मीदवार कम से कम दसवीं क्लास पास होना चाहिए.
- अमेजॉन में बड़ी पोस्ट पर जॉब पाने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12वीं कक्षा के साथ-साथ ग्रेजुएशन या कोई अच्छा कोर्स किया होना चाहिए.
- आवेदन करता का कम्युनिकेशन स्किल काफी बेहतरीन होना चाहिए.
- आवेदन करता के पास आधार कार्ड पैन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है.
अमेजॉन कंपनी में किस तरह की जॉब मिलती है.
वैसे आवेदन करने से पहले आप लोग जानने के लिए इच्छुक होंगे कि अमेजॉन कंपनी में किस तरह तरह के Job मिलते हैं। अमेजॉन कंपनी में बहुत सारी जॉब है जिनमें की कुछ Part Time और कुछ Full Time है और इनमें से कुछ ऐसे Job है जिनमें आपको अमेजॉन कस्टमर सर्विस से संबंधित काम करना होता है और इसके अलावा भी डिलीवरी बॉय पेन असिस्टेंट जैसी कार्य भी करनी होती है तो यह सभी Job अलग-अलग है।
अमेजॉन में निम्नलिखित पोस्ट पर जॉब मिलने की संभावना है –
- Software development engineer.
- Support engineer.
- Product manager.
- Vandor manager.
- Sales specialist.
- Financial analystick.
- Cloud support associate.
- Operation manager.
- Applied scientist.
ऑफलाइन तरीके से Amazon Me Job Kaise Paye.
अगर आप अमेजॉन में ऑफलाइन जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पास आवश्यक दस्तावेज को रखना होगा फिर अपने क्षेत्र में मौजूद अमेजॉन के ऑफिस में चले जाना है. ऑफिस में मौजूद प्रमुख अधिकारी से Job से संबंधित बातें करनी है उसके बाद अगर वह मान जाते हैं तो आपको अमेजॉन जॉब अप्लाई का एक फॉर्म देगा और उसे फॉर्म में अपना नाम पता जितनी भी आवश्यक जानकारी होती है उनको डालें।
सभी जानकारी को भर देने के बाद उसे फॉर्म में अपने संबंधित डॉक्यूमेंट की कॉपी को अटैच कर देना है फिर ऑफिस में अधिकारी को दे देना है उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा और वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा इसके बाद आपका स्किल टेस्ट भी होगा और फिर आपको Job दे दिया जाएगा।
ऑनलाइन तरीके से अमेजॉन कंपनी में जॉब कैसे पाएं.
अब अगर आप अमेजॉन कंपनी में जॉब पाने के लिए इच्छुक है और आप आवेदन करने के लिए कहीं नहीं जाना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से घर बैठे अमेजॉन कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा LinkedIn या फिर Amazon Jobs की करियर वेबसाइट पर जाकर आप इनके New Letest Vacancy से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
अभी हम नीचे जानेंगे कि अमेजॉन की ऑफिशियल करियर वेबसाइट की मदद से अमेजॉन में जॉब के लिए आवेदन किस प्रकार से करते हैं।
- अमेजॉन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं – अमेजॉन में किसी भी पद पर जॉब के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Amazon Carrier उसके बाद अमेजॉन की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर चले जाना है।
- Job का नाम और लोकेशन डालें – अमेजॉन की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाने के बाद इस वेबसाइट का इंटरफेस ओपन होगा जहां पर सबसे ऊपर आपको एक Search Box दिखेगा जिसमें आपको अपने Job का नाम लिखना है और उसके नीचे जॉब लोकेशन को सेलेक्ट कर लेना है जहां पर आपको जॉब चाहिए और फिर सर्च कर देना है।
- जॉब टाइटल पर क्लिक करें – एक बार जॉब सर्च कर लेने के बाद आपको उससे संबंधित जितनी भी वैकेंसी और Requirement है वह सभी नजर आ जाएंगे, अब आपको उनके टाइटल पर क्लिक करना है।
- आवेदन के लिए अप्लाई नो पर क्लिक करें – जॉब टाइटल पर क्लिक करने के बाद Job से संबंधित जानकारी आपके सामने नजर आ जाएगी फिर उसके नीचे आपको Apply Now का बटन दिखेगा उसे पर आपको क्लिक करना है।
- अमेजॉन में अकाउंट बनाएं – जैसे ही आप आवेदन बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके अकाउंट बनाने के लिए बोला जाएगा तो आप Login या फिर गूगल की मदद से Amazon पर अकाउंट बना ले।
- नाम पता और अपना एड्रेस डालें – अकाउंट बना लेने के बाद अब आपको बेसिक इनफॉरमेशन डालना है जिसमें आपको अपना नाम, फोन नंबर और एड्रेस से संबंधित सभी जानकारी को डालकर सेव और कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- एस्केप कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें – फिर आपके सामने एक और ऑप्शन आएगा जिसमें आपको बोला जाएगा कि आप एसएमएस के जरिए जॉब की अपडेट पाना चाहते हैं तो इसमें आप Skip और कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- कुछ जनरल क्वेश्चन का जवाब दें – फिर आपके सामने एक और नए विंडो ओपन होगा जिसमें आपसे जनरल क्वेश्चन पूछे जाएंगे इसमें आपको बताना है कि आप कहां पर जॉब करना पसंद करेंगे सभी सवालों का जवाब देकर कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- काम की जानकारी डालें – इससे पहले अगर आपने इस जब से संबंधित कार्य को किया है तो यहां पर आप अपना Work Experience बताना है और आप कौन-कौन से कार्य कर सकते हैं उनके बारे में जानकारी देना है फिर कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करना है।
- एजुकेशन से संबंधित जानकारी डालें – अब आपके यहां पर अपना शिक्षा से संबंधित जानकारी डालना है और फिर आपको कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जाब से संबंधित सवाल – अब आपको इस जॉब से संबंधित से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे उन सभी सवालों का जवाब दें और कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करें।
- नागरिकता की जानकारी डालें – सभी सवालों का जवाब देने के बाद अब आपको अपना नागरिकता बताना है यहां पर आप किस देश के नागरिक हैं वह डालकर कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- रिज्यूम बनाकर डालें – अब आपको अपना रिज्यूम डालना है रिज्यूम अपलोड करते समय आपको सुनिश्चित कर लेना है कि रिज्यूम में जितने भी जानकारी है वह सब साफ हो और कोई भी गलती ना हो. उसके बाद नीचे बॉक्स में टिक मार्क करें और कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करें।
- अपना जेंडर सेलेक्ट करें – उसके बाद आप कौन से जेंडर से हैं वह आपसे पूछा जाएगा तो आप Male या फिर Female को चुनकर कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन को सबमिट करें – अब अपने पीछे जितनी भी जानकारी डाली है वह सभी एक फॉर्म में दिखाई देगी अगर आपके द्वारा डाली गई जानकारी कहीं पर भी गलत हो तो आप उसे Edit वाले बटन पर क्लिक करके एडिट कर सकते हैं सभी चीज सही होने पर आपको सबमिट एप्लीकेशन वाले बटन पर क्लिक करना है और एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है
- Job अपडेट पाएं – अगर आप जॉब अपडेट पाना चाहते हैं तो अगले ऑप्शन में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है जिसके बाद आने वाली न्यूनतम जॉब की अपडेट आपके मोबाइल नंबर के मदद से भेजो चला जाएगा।
सभी प्रक्रिया को बड़ी-बड़ी से फॉलो कर लेने के बाद अब आपका जॉब एप्लीकेशन अमेजॉन में सबमिट हो गया है अब वह रिव्यू में चला जाएगा रिव्यू होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
- घर बैठे काम देने वाली कंपनी ( Salary ₹35,000/- ) घर पर काम देने वाली 10 कंपनियां। हिन्दी मे.
- लेडीस के लिए नौकरी चाहिए ( Salary ₹15000/-) औरतों के लिए नौकरी।
- Security Guard Job Contact Number – सिक्योरिटी गार्ड नौकरी चाहिए. ऐसे पाए नौकरी
- D Mart Job Vacancy Contact Number – इन 5 वैकेंसी में जल्दी करें आवेदन.
- Family Car Driver Job Contact Number ( Salary ₹25,000/-
- अनपढ़ महिलाओं के लिए काम ( Salary ₹30,000/- ) अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए।
- Direct Joining Job In Gorakhpur – इस कंपनी में गोरखपुर में नौकरी पाएं.
- Vivo Company Greater Noida Job Vacancy ( Apply Now ) 2024.
- सबसे आसान सरकारी नौकरी कौन सी है – 10 सबसे अच्छी सरकारी नौकरी
अमेजॉन कंपनी में जॉब मिलने के बाद कितना कमा सकते हैं.
अगर आप जाना चाहते हैं कि अमेजॉन कंपनी में जॉब मिल जाने के बाद आपको कितनी सैलरी दी जाएगी तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं, अमेजॉन में अलग-अलग पदों पर बहुत सारी जॉब है और पदों के हिसाब से सभी की सैलरी अलग-अलग होती है अगर आप डिलीवरी बॉय का काम अमेजॉन कंपनी में करते हैं तो आपको ₹15000 से लेकर ₹25000 तक महीने दिए जाएंगे।
वहीं अगर आपने अच्छी पढ़ाई की है और आपको मैनेजर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और मार्केटिंग मैनेजर जैसे कोई अच्छा पोस्ट पर जॉब मिल जाता है तो इसमें आपको ₹50000 से लेकर ₹100000 तक की सैलरी दी जाएगी इसके साथ-साथ इसमें आपको बहुत सारे अलग से फैसिलिटी भी दी जाती है।
Calculation.
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज का हमारा यह लेख अमेजॉन कंपनी में जॉब और Amazon Company Me Job Kaise Paye से संबंधित पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर आप अमेजॉन कंपनी में Job पाना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद आपका इंटरव्यू होगा और जॉब जॉइनिंग के लिए दे दी जाएगी।
अगर आपको इस पोस्ट संबंधित किसी भी तरह के सवाल है तो आप उसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और चलते-चलते इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें उन्हें भी बताएं अमेजॉन कंपनी में जॉब किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं।