Maruti Suzuki Vacancy For ITI : मारुति कंपनी में दसवीं पास आईटीआई वालों के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

क्या आप Maruti Suzuki ITI Job की तलाश कर रहे हैं तो आज के इस लेख में मैं आपको Maruti Suzuki Vacancy For ITI की जानकारी देने वाला हूं और इसके अलावा Maruti Suzuki Job Vacancy कौन-कौन सी है इनके बारे में भी आपको बताने वाला हूं। वहीं अगर आप Maruti Suzuki ITI Job Apply Online करना चाहते है तो इसका मैं इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप आवेदन करने का पूरा प्रोसेस बताया है जिससे आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमें पता है कि आपको नौकरी की तलाश है Maruti Car कंपनी जैसी बड़ी कंपनी में Job पाना चाहते हैं। ‌अगर आपने अच्छी तरह से पढ़ाई कर लिया है यानी की अच्छी तरह से पढ़ाई करके आईटीआई की डिग्री प्राप्त कर ली है तो आपको मारुति सुजुकी कंपनी में जॉब आसानी से मिल सकती है। आज के इस पोस्ट में मैं आपको Maruti Suzuki Requirement 2024 के बारे में बताने वाला हूं जिसमें बिना Interview का आपका चयन किया जाएगा।

आप में से बहुत सारे लोग होंगे जो की ऑटोमोबाइल्स कंपनी में जॉब करना चाहते हैं और इसलिए अपने ITI कर रखा है। जिन लोगों ने आईटीआई कर लिया है उन लोगों के लिए बहुत ही बंपर भर्ती है Maruti Suzuki Company की तरफ से। जिसमें आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन करने के बाद आपका इंटरव्यू होगा और उसके बाद सीधा Job Joining के लिए कर दिया जाएगा। तो आज के इस लेख में हम Maruti Suzuki ITI Job Vacancy के बारे में बात करने वाले हैं।

तो चलिए देखते हैं Maruti Suzuki Vacancy For ITI के लिए वह कौन-कौन सी Vacancy है जिनमें आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और Maruti Suzuki ITI Job Apply Online किस प्रकार से आपको करना है किस Website पर जाकर आवेदन करना है और कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे उनकी जानकारी मैं नीचे पूरे Details में दे रखा है तो इस लेख को पूरे ध्यान से पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मारुति सुजुकी कंपनी के बारे में.

Company NameMaruti Suzuki Pvt.Ltd
Qualification10th Pass + ITI Pass Out (Govt. & Pvt. ITI)
ITI Passing YearAll Candidates
ITI TradeFitter, Welder, Diesel Mechanic, Motor Mechanic Vehicle, Turner, Tool & Die, Machinist, Foundry Man, Draughtsman Mechanical, Painter General, & Other Relevant Trades As Per MISL Recruitment
Age Limits18 to 26 Years
ITI CouncilNCVT & SCVT
TW Salary27890/- Per Month CTC
Document10th Marksheet, Passport size Photo, ITI Marksheet, Aadhar Card, Pan Card
Job LocationGurgaon and Manesar, All India.
Disabilityशारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
Noteउम्मीदवार को ही Exam And Interview Date कॉल या मैसेज के द्वारा बता दिया जाएगा

आज के समय में Maruti Suzuki एक बहुत ही बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है और यह काफी भारी मात्रा में कार मैन्युफैक्चरिंग करती है। हमारे भारत में Maruti Suzuki कंपनी की कारें बहुत ही ज्यादा सेल होती है। मारुति सुजुकी कंपनी में ब्रेजा हुंडई और ऑटो बलेनो स्विफ्ट जैसी बड़ी-बड़ी कारें बनाए जाते हैं। अभी के समय में हमारे भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 42 Passenger Vehicles मारुति सुजुकी कर कंपनी का ही है।

तो आप समझ चुके होंगे की Maruti Suzuki आज के डेट में कितनी बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है और इसमें जब आपकी Job लगेगी तब आप सोच सकते हैं कि आपको कितनी अधिक सैलरी दी जाएगी। मारुति सुजुकी कंपनी में बहुत सारी जॉब वैकेंसी निकलती रहती हैं जिसमें अगर आपने दसवीं भी अच्छी तरह से पास कर लिया है तो आपको आसानी से जब मिल सकती है तो आज हम कुछ इसी प्रकार के ही जॉब के बारे में बात करने वाले हैं पहले हम बात करेंगे Maruti Suzuki ITI Job Vacancy के बारे में।

मारुति सुजुकी कंपनी में जॉब पाने के लिए योग्यता.

दोस्तों मारुति सुजुकी कंपनी में अगर आप आईटीआई लेवल के Job पाना चाहते हैं तो इस इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जॉब पाने के लिए कुछ क्राइटेरिया है जिनको अगर आप पूरा करते हैं तो आप इस कंपनी में आसानी से Job पा सकते हैं। अगर आपने दसवीं के बाद ITI पास कर लिया है और इसके अलावा एनसीवीटी एसिडिटी से पास आउट हो चुके हैं और वहीं अगर आपका उम्र 18 वर्ष से लेकर 26 वर्ष के बीच है तो Maruti Suzuki ITI Lable के Job Vacancy में आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

मारुति सुजुकी में अच्छी जॉब पाने के लिए निम्नलिखित योग्यता होना अनिवार्य है –

  • 10वीं या 12वीं पास न्यूनतम 40% मार्क के साथ होना चाहिए.
  • Maruti Suzuki कंपनी में जॉब पाने के लिए 18 वर्ष से लेकर 26 वर्ष तक के बीच उम्र होनी चाहिए.
  • दसवीं के बाद आईटीआई पास होना चाहिए (  NCVT SCVT अनुमोदित )

Maruti Suzuki ITI Job आवेदन के लिए दस्तावेज.

दोस्तों Maruti Suzuki में जॉब पाने के लिए सबसे पहले हमें ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी Document और कुछ जरूरी कागजात की आवश्यकता होगी जो की निम्नलिखित है –

  • चार छोटे-छोटे पासपोर्ट साइज फोटो.
  • एजुकेशनल डॉक्यूमेंट/सर्टिफिकेट.
  • आईटीआई सर्टिफिकेट.
  • आधार कार्ड.
  • मोबाइल नंबर.
  • ईमेल आईडी.
  • पैन कार्ड.

तो अगर आपके पास ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज उपलब्ध है तो आप आसानी से मारुति सुजुकी कंपनी में आईटीआई जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Maruti Suzuki ITI Job Apply Online.

मारुति सुजुकी कंपनी में आईटीआई लेवल की जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताया गया प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले हमारे दिए गए Link की मदद से Maruti Suzuki की Official Website पर पहुंच जाएं, पहुंच जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करना है जहां 90 सेकंड इंतजार करना है जिसके बाद Proceed Button आएगा उसे पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद फिर से एक New Page ओपन होगा जहां पर आपको इसकी जानकारी देखने को मिलेगी और नीचे State Select करने का ऑप्शन होगा तो आप अपना State Select करके Apply Now बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप देख सकते हैं कि इस जॉब को पाने के लिए कौन-कौन से प्रक्रिया से होकर आपको गुजरना होगा.
  • अब इस पेज को नीचे स्क्रॉल करना है जहां पर आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे Ragistration TW, Ragistration CW का तो आपको Ragistration TW पर क्लिक करना है.
  • फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है और फिर Proceed Button पर क्लिक करना है और एक बार फिर से अपना State Select करके New Ragistration पर क्लिक करें.
  • अब इसके बाद आपके सामने इसका Original Ragistration From आ जाएगा जिसमें आपको अपनी पूरी डिटेल डालनी है.
  • पूरी डिटेल डालने के बाद इस फॉर्म को Online Apply कर दें इसके बाद अगर आप योग्य होंगे तो कंपनी की तरफ से ईमेल या फिर कॉल आएगी और आपके Interview के लिए बुलाया जाएगा.

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Maruti Suzuki Company में ITI Lable की जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नोट – Maruti Suzuki ITI Job Apply के लिए कंपनी की तरफ से इस Link को बस कुछ ही समय के लिए जारी किया गया है इससे पहले आप इस Link की मदद से Job के लिए आवेदन कर लें। Date Expired हो जाने के बाद यह लिंक काम नहीं करेगा। नया लिंक जारी होने पर मैं यहां लिंक Update कर दूंगा।

Maruti Suzuki Job Vacancy के लिए ऐसे करें आवेदन.

दोस्तों ऊपर जो मैंने Maruti Suzuki ITI Job Apply  Prosess बताया वह बिल्कुल सही है और हमें मालूम है कि कुछ समय बाद ऊपर दिया गया लिंक काम नहीं करेगा इसलिए मैं आपको फिर से एक नए तरीके बताने वाला हूं जिससे आप आसानी से मारुति सुजुकी कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस कंपनी में समय-समय पर बहुत सारी Vacancy आती रहती हैं और उन वैकेंसी को पाने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा। 

नीचे के प्रक्रिया अगर आप फॉलो करते हैं तो सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट की मदद से Application Form Submit करना होगा। उसके बाद आपकी एप्लीकेशन फॉर्म Maruti Suzuki Hiring Team के पास चली जाएगी अब वह आपका फॉर्म की Inquiry करेगी इसके बाद कॉल या फिर ईमेल करके आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है।‌ तो चलिए देखते हैं Maruti Suzuki ITI Job के अलावा Maruti Suzuki के अन्य Job Vacancy मैं किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • Maruti Suzuki में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके Official Career Website पर चले जाएं आप चाहे तो हमारे Official Link से भी जा सकते हैं.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करना है जहां Join US का ऑप्शन होगा और उसके नीचे चार ऑप्शन होंगे जो कि कुछ इस प्रकार से हैं –
  • Freshers.
  • All India Engineering Hiring.
  • Experienced Professional.
  • Working Hiring ITI.

अगर आपने पहले कहीं पर भी Job के लिए आवेदन नहीं किया है या फिर Job नहीं किया है तो आप Freshers वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

  • कौन सी कैटेगरी चुनें – चलिए हम समझते हैं कि इन चार कैटेगरी में से आपको कौन से category को चुनना चाहिए –
    • Freshers – अगर आपने सिर्फ दसवीं तक पढ़ाई की है तो आवेदन के लिए इस कैटेगरी को चुन सकते हैं।
    • All India Engineering Hiring – वहीं अगर आपने दसवीं से अधिक पढ़ाई यानी की B-Tech/M-Tech कर रखा है तो आप इस ऑप्शन को चुन सकते हैं.
    • Experienced Professional – अगर आप बड़े पदों पर काम करना चाहते हैं और आपको प्रोफेशनल वर्क करना आता है तो आप इस ऑप्शन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
    • Working Hiring ITI – अगर आप Maruti Suzuki Vacancy For ITI की तलाश कर रहे हैं और अपने ITI Complete कर लिया है तो आप इस कैटेगरी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • अब आपको जिस कैटेगरी के हिसाब से Job पानी है या फिर ऑनलाइन आवेदन करना है उसे कैटेगरी के नीचे Explorer Now बटन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर पॉप-अप विंडो ओपन होगा जिसमें कुछ जानकारी होगी और उसके नीचे Apply Now बटन होगा उस पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने Job Search करने का ऑप्शन आ जाएगा अपने पसंद के मुताबिक किसी भी Job का नाम लिखकर सर्च करें और उसे सेलेक्ट करें.
  • जॉब सेलेक्ट करने के बाद जब से संबंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी और Login To Apply Now का बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Login का पेज आ जाएगा और उसके नीचे Sine Up का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है और अकाउंट बना लेना है.
  • अकाउंट बना लेने के बाद आपको Apply For This Job का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिसमें आपको अपनी बेसिक जानकारी डालनी होगी.
  • आप बेसिक जानकारी डालने के बाद आपको दसवीं और बारहवीं क्लास की जानकारी डालनी होगी अगले ऑप्शन में इस जरूरी जानकारी को जरूर भरें.
  • 10वीं और 12वीं की जानकारी डालने के बाद और भी कई जानकारियां और अपने काम के एक्सपीरियंस के बारे में जानकारी वहां पर डालें.
  • सभी जानकारी को सफलतापूर्वक डालने के बाद आपको एक ऑप्शन नजर आएगा I agree to Terms and Conditions and Privacy Policy का इस ऑप्शन पर टिक करके सबमिट एप्लीकेशन बटन पर क्लिक कर दें.

अब Application Form Submit कर देने के बाद अब आपको Maruti Suzuki Hiring Team की तरफ से ईमेल या फिर फोन किया जाएगा इसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाएगा और आपकी योग्यता के अनुसार आपसे Job के बारे में पूछा जाएगा और आपके द्वारा दिए गए जवाब अगर सही होते हैं तो आपका Application Approve कर दिया जाता है और Job Latter दे दिया जाता है।

Maruti Suzuki CareerApply Now
Official websiteVisit
New Job UpdatesJoin Now

Maruti Suzuki में कितनी सैलरी मिलती है.

सभी कंपनियों में कर्मचारियों को उनके काम के हिसाब से और उनके पद के हिसाब से उन्हें सैलरी दी जाती है उसी प्रकार से अगर आपका जॉब ITI Lable से लग जाता है तो आपकी स्टार्टिंग सैलेरी 28000 रुपए से शुरू होगी जो की ₹60000 से लेकर 80 हजार रुपए तक जाएगी। ‌ यह सैलरी आपके काम और अनुभव के हिसाब से बढ़ा दिया जाता है।

सैलरी से संबंधित जानकारी मारुति सुजुकी कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और जान सकते हैं कि आपको कौन सी Job में कितनी सैलरी दी जाएगी।

Compilation.

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। हमें पता है कि आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो की Maruti Suzuki ITI Job की तलाश कर रहे होंगे तो मैं आपकी सुविधा के लिए 2 ऑफिशियल लिंक दिया है ऊपर में और किस प्रकार से Maruti Suzuki ITI Job Apply Online कर सकते हैं उसके बारे में स्टेप बाय स्टेप मैं जानकारी दी है। दोस्तों अगर आपको Maruti Suzuki Job Vacancy पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप उसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

और अपने उन साथियों को जरूर बताएं जो कि जब की तलाश कर रहे हैं। अगर आपको किसी भी चीज को समझने में कठिनाई आ रही है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। ‌ और इसी तरह की जॉब भरती की अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल या फिर टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

4 thoughts on “Maruti Suzuki Vacancy For ITI : मारुति कंपनी में दसवीं पास आईटीआई वालों के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन”

Leave a Comment

Join WhatsApp