विप्रो कंपनी जॉब Salary: जाने विप्रो मे काम करने वाले लोगों को Salary कितनी मिलती है.

विप्रो कंपनी जॉब Salary: नमस्ते दोस्तों, क्या आप विप्रो कंपनी में जब की तलाश कर रहे हैं और इससे पहले आप जानना चाहते हैं Wipro Salary In India तो मैं आपको इस लेख में Wipro Fresher Salary In india में कितनी होती है उनकी जानकारी इस पोस्ट में काफी डिटेल में देने वाला हूं। साथ ही Wipro Company से संबंधित जितने भी Important Topic है उन सभी को हम Cover करेंगे और हम आपको बताएंगे कि विप्रो कंपनी में Job किस प्रकार से पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं विप्रो कंपनी जॉब सैलरी के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं, विप्रो भारतीय टेक्नोलॉजी कंसल्ट कंपनी है और इस कंपनी को आज से पहले Azim Prem Jee Consult Service Private Limited के नाम से भी जाना जाता था। अभी के समय में हमारे भारत के सूचना प्रौद्योगिकी की उद्योग में 6 सबसे प्रमुख कंपनी में से एक कंपनी है। हमारे भारत में Wipro Company हर साल युवाओं को बहुत ही बड़े पैमाने पर नौकरी प्रदान करती हैं लेकिन इस कंपनी में नौकरी पाने से पहले हमें जरूर जानना चाहिए विप्रो कंपनी जॉब Salary के बारे में।

विप्रो कंपनी के बारे में. 

Article Name Wipro Salary In India 
Article Type विप्रो कंपनी जॉब Salary
Education Graduation or B.Tech
Age limit 18+
Job Location All india 
Salary 3 Lpa to 5  Lpa
Apply Process Online Mode
Our Group Join Now 

आपकी जानकारी के लिए बता दूं, विप्रो कंपनी एक भारतीय आईटी कंपनी है जो की हमारे देश में काम करती है। विप्रो कंपनी की स्थापना अजीम प्रेमजी के पिताजी जो की मोहम्मद हुसैन हसन प्रेमजी, उन्होंने की थी। विप्रो कंपनी मुख्य रूप से व्यावसायिक कार्यों को नियंत्रित करने का काम करता है और इस कंपनी का मुख्यालय कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में स्थित है। अभी के समय में विप्रो कंपनी में कुल मिलाकर 250000 कर्मचारी काम कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Wipro Company Job Role For Fresher.

अगर अपने हाल फिलहाल में पढ़ाई पूरी कर ली है और एक बेहतरीन आईटी कंपनी में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए विप्रो कंपनी एक शानदार विकल्प हो सकता है जो कि हर साल Wipro Fresher की बहुत सारी नौकरियां निकलते है। तो चलिए देखते हैं कि विप्रो कंपनी में आपके लिए कौन-कौन से Job Roll है।

Technical Roles –

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर: अगर आपने B.Tech, M.Sc जैसे technical degree ले लिया है तो आप कोडिंग की जॉब फ्रेशर के तौर पर कर सकते हैं जिसमें आपको कोड लिखना होगा फिर उसे टेस्ट करना होगा और इस प्रकार से आपको शानदार प्रोग्राम बनाना होगा।
  • Data Science: अगर आज के समय में डाटा साइंस की फील्ड को देखें तो यह काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. इस काम में उत्तर का विश्लेषण करना होगा और उसे महत्वपूर्ण जानकारी निकालना होगी इस तरह के काम को करने के लिए आपको Statics, Maths or Computer Science का ज्ञान होना जरूरी है.

Non Technical Roles –

  • Customer service Representative: इसमें आपको कंपनी में आने वाले ग्राहकों की मदद करना होता है और इस काम को करने के लिए आपके पास बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स और ग्राहक सेवा का अनुभव होना जरूरी है। 
  • Business analytic: इस काम में आपको बिजनेस में जितने भी चीज लगने वाली है उनकी जरूरत को समझना होगा फिर उन्हें Technical Team को बताना होगा इसके बाद वह सॉफ्टवेयर बनाएंगे. इस काम को करने के लिए आपके पास बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री या फिर टेक्निकल फील्ड में डिग्री के साथ बिजनेस का भी ज्ञान होना जरूरी है।

Other Roles –

  • Content Writer: विप्रो बहुत बड़ी कंपनी है और वह अपने कंपनी के लिए टेक्निकल दस्तावेज बनाने के लिए कंटेंट राइटर को हायर करते हैं, जो लोग कंटेंट राइटिंग का काम करना जानते हैं वह इस जॉब को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 
  • Human Resource: इस काम में आपको कंपनी के नए-नए प्रतिभाओं को लाने का काम और कर्मचारियों को अच्छे एवं बेहतरीन अनुभव बनाने के लिए होता है।

विप्रो कंपनी क्या बनाती है. 

दोस्तों विप्रो कंपनी इंडिया की बहुत ही बड़ी आईटी कंपनी में से एक कंपनी है जो कि आज के समय में दो तरह के प्रोडक्ट बनाते हैं जिसे हम दो भागों में बांट सकते हैं। विप्रो कंपनी का पहला भाग, विप्रो कंज्यूमर केयर और दूसरा लाइटिंग जो कि उपभोक्ताओं के लिए वस्तुओं का निर्माण करने का कार्य करती है। तो चलिए देखते हैं विप्रो कंज्यूमर केयर और लाइटिंग (WCCL) में कौन-कौन से प्रोडक्ट आते हैं और यह किस तरह के प्रोडक्ट बनाते हैं जिसका इस्तेमाल हम लोग करते हैं। 

विप्रो लिमिटेड की टेक्निकल सेवाएं –

  • सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवाएं.
  • परामर्श और सलाह सेवाएं. 
  • व्यापार प्रक्रिया आउटसोर्सिंग जैसी बीपीओ सेवाएं. 
  • क्लाउड कंप्यूटिंग. 
  • डिजिटल सर्विस. 
  • कंप्यूटर सुरक्षा. 
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. 
  • डाटा एनालिटिक्स. 

विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग में आने वाले प्रोडक्ट कौन-कौन से हैं.

  • साबुन. 
  • शैंपू और कंडीशनर. 
  • फेस वॉश और स्क्रब. 
  • लाइटर फ्लड्स. 
  • वनस्पति तेल. 
  • लाइटर 
  • घर की सफाई के प्रोडक्ट. 
  • एलईडी लाइट. 

तो आप ऊपर देख सकते हैं विप्रो कंपनी क्या प्रोडक्ट बनाती हैं। विप्रो कंपनी के बहुत सारे प्रोडक्ट मार्केट में अवेलेबल है और शायद उनका इस्तेमाल हम लोग भी करते होंगे जिनको अभी बताना काफी मुश्किल है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विप्रो कंपनी जॉब Salary.

विप्रो कंपनी बहुत बड़ी कंपनी है जो कि हर साल अलग-अलग पदों पर लाखों कर्मचारियों की भर्ती करती है और उनकी तनख्वाह अलग-अलग उनके पदों के अनुसार होती है। किस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के औसतन सालाना पैकेज 30 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का होता है। विप्रो कंपनी आपको सैलरी के अलावा अन्य पैकेज भी देते हैं जैसे की PF, स्वास्थ्य बीमा और Travel Concession भी सुविधा देती है।

इस कंपनी में अलग-अलग पदों के हिसाब से सैलरी दी जाती है वहीं अगर हम एवरेज सैलेरी की बात करें जो कि आमतौर पर एक इंजीनियर को दी जाती है तो वह ₹20000 प्रति माह से लेकर ₹30000 प्रतिमाह तक की तनख्वाह दी जाती है यह तनख्वाह कर्मचारी के अनुभव और कार्य क्षमता के ऊपर भी निर्भर करती है। तो चलिए देखते हैं विप्रो कंपनी में आपकी सैलरी कैसे निर्धारित की जाती है। 

  • अनुभव: कर्मचारियों को जितना ज्यादा अनुभव होगा उसकी उतनी अधिक सैलरी मिलेगी एक प्रेशर कर्मचारियों को आमतौर पर कम सैलरी दी जाती है वहीं जो पुराने और अनुभवी कर्मचारी हैं उन्हें अधिक सैलरी दी जाती है. 
  • शिक्षा योग्यता: कंपनी में नौकरी पाने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता और उनकी डिग्रियां भी उनकी सैलरी निर्धारित करती हैं. अक्सर इस कंपनी में आपकी शिक्षा के अनुसार ही नौकरी दी जाती है। 
  • जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं: जैसा कि आपको पता होगा कि विप्रो कंपनी में बहुत सारे पदे हैं और उनकी अलग-अलग वेतन निर्धारित की गई है अन्य पदों की तुलना में मैनेजमेंट पदों पर टेक्निकल पदों की तुलना में सैलरी अधिक दी जाती है।
  • नौकरी करने का स्थान: आप जिस जगह से जॉब कर रहे हैं उस जगह के अनुसार भी आपकी सैलरी पर असर पड़ती है अक्सर अगर आप मेट्रो शहर में काम करते हैं तो आपको छोटे शहरों की तुलना में अधिक सैलरी दी जाएगी।

विप्रो कंपनी फ्रेशर जॉब सैलेरी. 

हमें मालूम है कि आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो की पढ़ाई पूरी करके विप्रो कंपनी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके मन में आता होगा कि विप्रो कंपनी में नए लोगों को शुरुआती समय में कितने रुपए की सैलरी दी जाती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं, शुरुआती समय में फ्रेशर्स को मिलने वाली सैलरी 3 लाख से लेकर 5 लाख पर थी वर्ष के बीच का होता है और यह सैलरी आपके कार्य और अनुभव और समय के हिसाब से बढ़ते जाते हैं।

विप्रो कंपनी फ्रेशर जॉब सैलेरी यहां से पता करें. 

अगर आप विप्रो कंपनी में जब पाना चाहते हैं लेकिन इससे पहले आप जॉब में मिलने वाली सैलरी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप आसानी से विप्रो कंपनी में मिलने वाली किसी भी तरह के जॉब के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले विप्रो कंपनी की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर चले जाएं. 
  • अब विप्रो कंपनी के कैरियर वेबसाइट पर जाने के बाद आप जॉब ओपिनिंग्स को देख सकते हैं जहां पर आपको वेतन से संबंधित जानकारी मिल जाएगी. 
  • इसके अलावा आप ऑनलाइन गूगल के माध्यम से रिसर्च करके या फिर विप्रो के कर्मचारियों के द्वारा भी इनके सैलरी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

विप्रो कंपनी में भारत में दी जाने वाली एवरेज सैलेरी. 

Post Wise Wipro Company Job Salary.

विप्रो कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को उनके पदों के हिसाब से उन्हें तनख्वाह दी जाती है जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं।

Name of PostAverage Salary per Year 
Senior Software Engineer Rs. 7,00,000 Year
Software Engineer Rs. 4,00,000 Year
Project Manager Rs. 12,00,000 Year
SAP Consultant Rs. 5,00,000 Year
Operation Manager Rs. 8,00,000 Year
Technical Consultant Rs. 6,00,000 to Rs. 7,00,000
Customer Service Associate Rs. 2,00,000 Year
Financial Analyst Rs. 3,00,000 Year
Information Technology (IT) Consultant Rs. 10,00,000 to Rs. 12,00,000 Year
JAVA Developer Rs. 4,00,000 to Rs. 5,00,000 Year
Business Analyst Rs. 6,00,000 Year

 

विप्रो कंपनी में जॉब करने के फायदे. 

दोस्तों अगर आप विप्रो कंपनी में जॉब करने की योजना बना रहे हैं तो आपकी योजना बहुत अच्छी है इस कंपनी में आपको सैलरी के अलावा बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जिन्हें आप निम्नलिखित में पढ़ सकते हैं। 

  • विप्रो कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को उनके सैलरी के अलावा हर महीने उन्हें काम के हिसाब से बोनस भी प्रदान किया जाता है. 
  • कोई भी कर्मचारी जो की नई-नई कंपनी में ज्वाइन किया है उन्हें कंपनी की तरफ से कुछ पैसे प्रदान किए जाते हैं जिससे वह नौकरी कर रहे इलाके में अपना इलाका सुनिश्चित कर सके. 
  • कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को हर वर्ष अपने ऊपर ₹25000 से लेकर ₹30000 तक का खर्च दिया जाता है. 
  • काम कर रहे कर्मचारियों को उनके परिवार को भी कुछ फायदे दिए जाते हैं जैसे कि हेल्थ बेनिफिट और इंश्योरेंस. 
  • जो कर्मचारी कंपनी में अच्छा कार्य कर रही है उन्हें साल के अंत में अच्छी खासी बोनस भी दिया जाता है इसके साथ-साथ इंडिया टूर या फिर वर्ल्ड टूर की भी अवसर प्रदान की जाती है. 

Read More Post-

Calculation.

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेख विप्रो कंपनी जॉब Salary से संबंधित पोस्ट आपको पसंद आई होगी। हमें मालूम है कि आपको पता चल गया होगा कि विप्रो कंपनी क्या प्रोडक्ट बनाती है और इस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को किस तरीके से सैलरी दी जाती है और कितनी दी जाती है। अगर आपको Wipro Company में जॉब के लिए आवेदन करना है या फिर Job पाना चाहते हैं तो आप इसके लिए हमें कमेंट कर सकते हैं मैं इस पर भी काफी डिटेल में आर्टिकल आपके लिए राइट करूंगा। 

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी जान पाए कि विप्रो कंपनी में जॉब करने के बाद कौन-कौन से फायदे मिलते हैं और इसमें सैलरी कितनी दी जाती है।

Leave a Comment