E Shram Card Ke Fayde: ई-श्रम कार्ड धारकों को रोजगार के साथ-साथ ₹3000 का मिलेगा पेंशन, जाने इसके लिए क्या करना होगा.

E Shram Card Ke Fayde – नमस्ते दोस्तों, आज के छोटे से लेख में हम बात करने वाले हैं ई-श्रम कार्ड के फायदे के बारे में। अगर आप ईक ई-श्रम कार्ड धारक हैं तो आपको E Shram Card benefit के बारे में जरूर जानना चाहिई। ई-श्रम कार्ड धारकों के लिई बहुत ही बड़ी खुशखबरी है पहले बेरोजगार ई-श्रम कार्ड धारकों को National Career Service Portal की मदद से नौकरी दी जाती थी लेकिन अब ई-श्रम कार्ड धारकों को उसकी मदद से सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप ई-श्रम कार्ड की मदद से नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिई National Career Service Portal पर जाकर आपको ई-श्रम पंजीकरण करना होगा जिसमें पंजीकरण करने वाले व्यक्ति का उम्र 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक के बीच होना चाहिई।‌ इसके अलावा पंजीकरण करने के लिई बैंक खाता पैन कार्ड आधार कार्ड इसके साथ-साथ आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

सभी दस्तावेज होने के बाद आपको ई-श्रम के ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और जितने भी सरकारी योजना आते हैं उनका लाभ उठा सकते हैं। इस लेख में ई-श्रम कार्ड के फायदे के साथ-साथ हम यह भी जानेंगे कि अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिई हम ई-श्रम पोर्टल पर किस प्रकार से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ई श्रम कार्ड के फायदे.

कार्ड का नामई-श्रम कार्ड
जारी किया गयाश्रम ईवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार
लेख का नामE Shram Card Ke Fayde
लेख का प्रकारसरकारी योजना 
E Shram Card के तहत कितने रुपई मिलेगा बीमा
  • किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर₹200000 का बीमा मिलेगा.
  • किसी भी दुर्घटना में आंशिक रूप से घायल होने पर ₹100000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाईगी.
ई-श्रम कार्ड कहां से बनाईं
  • Through CSC
  • Through Self Registration 
ई-श्रम कार्ड आवेदन हेतु योग्य उम्मीदवार15 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक के लोग श्रमिक कार्ड के लिई आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइटClick here 
योजना से संबंधित अपडेट पाने के लिई हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें.Join Now 

 

E Shram Card Ke Fayde.

आप सभी ई-श्रम कार्ड धारकों को हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाईं। दोस्तों पहले आपको ई-श्रम कार्ड की मदद से केवल रोजगार प्रदान किया जाता था लेकिन अब ई-श्रम कार्ड की मदद से आप विभिन्न तरह के सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त कर सकते हैं इससे हमारे देश के श्रमिक सतत विकास में ईंगे। E Shram Card Ke Fayde निम्नलिखित है लेकिन हम सभी योजनाओं के बारे में स्टेप बाय स्टेप समझेंगे और जानेंगे कि आपको किस प्रकार से ई-श्रम कार्ड की मदद से योजनाओं का लाभ मिलेगा।

  • अब ई-श्रम कार्ड धारकों को रोजगार के अलावा कई अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
  • जितने भी ई-श्रम कार्ड धारक है उन्हें मानधन योजना के तहत पेंशन मिलेगी.
  • मानधन योजना के तहत₹3000 महीने पेंशन पाने के लिए आपको 59 साल तक ₹50 से लेकर₹200 तक हर महीने निवेश करना होगा 60 साल पूरी हो जाने के बाद आपको हर महीने ₹3000 की पेंशन मिलेगी.
  • जितने भी ई-श्रम कार्ड धारक है वह कार्ड के जरिई मिलने वाली राशि की मदद से मानधन योजना में निवेश कर सकता है.
  • ई-श्रम कार्ड धारकों को बीमा के अलावा और भी बहुत सारे हम सुविधा मिलेगी.
  • वर्तमान समय में ई-श्रम कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की ओर से ₹1000 प्रतिमा की आर्थिक मदद दी जाती है.

मानधन योजना के लाभ ईवं पात्र उम्मीदवार.

अगर आप मंधन योजना के तहत ₹3000 की राशि हर महीने प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिई आपको नीचे दी गई पात्रता को पूरी करनी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पात्रता –

  • योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिई.
  • जो असंगठित कामगार जैसे, फेरीवाला, कृषि संबंधी कार्य करने वाला, निर्माण स्थल पर कार्य करने वाला मजदूर, चमड़े उद्योग में काम करने वाला, मिड डे मील में काम करने वाला, रिक्शा या ऑटो चलने वाला, कूरा बिनने वाला, मछुआरे जैसे श्रमिक आदि।
  • 18 वर्ष से 40 वर्ष का आयु वर्ग का होना चाहिई.
  • मासिक आय कम से कम 15000 से कम होना चाहिई और EPFO/ESIC/NPS सरकारी वित्त पोषित जैसे स्कीम का सदस्य नहीं होना चाहिई.

लाभ –

  • मानधन योजना के तहत लाभार्थी के 60 वर्ष आयु पूर्ण होने के बाद ₹3000 की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.
  • लाभार्थी के मृत्यु हो जाने पर उनके पति या फिर पत्नी को 50% मानसिक पेंशन मिलेंगे.
  • इस योजना के तहत अगर पति-पत्नी दोनों शामिल है तो उन दोनों को मिलाकर ₹6000 संयुक्त रूप से मानसिक पेंशन प्राप्त होंगे.

E Shram Card Ke Fayde – बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार का सुनहरा मौका.

हमारा यह लेख खास तौर पर युवा ई-श्रम कार्ड धारकों के लिई ही है जो कि अपना ई-श्रम कार्ड की मदद से नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और अभी फिलहाल में ई-श्रम कार्ड को लेकर नया अपडेट जारी किया है जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं.

  • हमारे देश के सभी बेरोजगार ई-श्रम कार्ड धारक युवा को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाईगा.
  • अब देश में जितने भी बेरोजगार ई-श्रम कार्ड धारक है उनका रोजगार प्रदान करने के लिई नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के जरिई अभियान चलाया गया है और इसका संचालन शुरू कर दिया गया है.
  • इस अभियान के तहत उन सभी बेरोजगार ई-श्रम कार्ड धारकों को उनकी योग्यता ईवं कौशल को मध्य नजर रखते हुई उनके फील्ड व डेक्स वाली नौकरियां दी जाईगी.
  • ई-श्रम कार्ड की मदद से रोजगार का लाभ प्राप्त करने के लिई युवाओं को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा.
  • जिन लोगों को पोर्टल पर पंजीकरण करने में किसी भी तरह की समस्या आ रही हो तो वह हेल्पलाइन नंबर 14434 पर फोन कर सकता है और अपनी समस्या का समाधान पा सकता है.
Registration form linkClick here 
Official websiteClick here 
Join our groupClick here 

 

Read Post –

निष्कर्ष –

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेख ई-श्रम कार्ड के फायदे को पढ़कर आप जरूर कुछ नया जाने होंगे। अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड है तो आप आसानी से अलग-अलग तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं और वहीं अगर आप बेरोजगार हैं तो ई-श्रम कार्ड की मदद से रोजगार भी पा सकते हैं। ऐसे ही और सरकारी योजना से संबंधित अपडेट पाने के लिई हमारे व्हाट्सईप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment