BPNL Vacancy 2024 – दोस्तों भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के द्वारा बहुत ही बेहतरीन भर्ती निकाली गई है अगर आप भी Bharatiya Pashuupalan Nigam Limited Requirement 2024 का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के द्वारा 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 1125 पदों पर भर्ती निकली है और इसका नोटिफिकेशन उन्होंने जारी भी कर दिया है।
जो उम्मीदवार BPNL Vacancy 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं या फिर Bharatiya Pashuupalan Nigam Limited Requirement 2024 मैं ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए वह भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते हैं। BPNL Vacancy 2024 को पाने के लिए उम्मीदवार को किन-किन योग्यताओं को पूरा करना होगा एवं कौन से अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं इन सभी चीजों की जानकारी मैंने काफी डिटेल में नीचे दिया है।
वही जो अभ्यर्थी Bharatiya Pashuupalan Nigam Limited Requirement 2024 मैं ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उसका मैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बताया हुआ है। आवेदन करने का समय आपके पास बहुत ही काम है क्योंकि अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 तक रखा गया है। इसलिए हम आपको बताएंगे इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क कितनी लगेगी। तो चलिए हम सभी चीजों को बारी-बारी से जानते हैं।
BPNL Vacancy 2024 – Notification.
Organization Name | Bharatiya Pashuupalan Nigam Limited |
Advt. No. | 06/BPNL/2023-24 |
Post Name | केंद्र प्रभारी, केंद्र विस्तार अधिकारी, केंद्र सहायक |
Vacancies | 1125 |
Total Vacancies | 1125 – 125 Center Incharge, 250 Center Extension Officer, 750 Center Assistant |
Eligibility Criteria | position: Center Incharge – Bachelor’s degree; Center Extension Officer – Intermediate (10+2); Center Assistant – Matriculation (Class X) |
Last Date | 21 मार्च 2024 |
Apply Mode | Online |
Job Location | All India |
Letest Update | Join Now |
दोस्तों भारत सरकार की कौशल विकास प्रशिक्षण नीति के अनुसार भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के जरिए ब्लॉक स्तर पर BPNL Pashuupalan Koshal खोला जाना है। इसके अंतर्गत राज्यों में स्वरोजगार को बढ़ावा एवं आत्मनिर्भर पशुपालक, एवं अन्य निगम की योजनाओं को संचालित किया जाता है। इस योजना के तहत वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो की कर्मठ एवं योग्य होंगे। उम्मीदवार इस योजना में आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
इस भर्ती की अंतिम तिथि 24 मार्च 2024 तक रखी गई है इसके बीच अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसकी नोटिफिकेशन की जानकारी आप इसके ऑफिशल वेबसाइट की मदद से जान सकते हैं।
भारतीय पशुपालन निगम वैकेंसी 2024 के पदों का संख्या.
दोस्तों भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के द्वारा 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से 1125 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसमें अगर हम बात करें तो केंद्र प्रभारी के 125 पद है और वहीं केंद्र विस्तार अधिकारी के 250 पद हैं और केंद्र सहायक के 750 पद रखा गया है।
Post Name | Total Post |
केंद्र प्रभारी | 125 |
केंद्र विस्तार अधिकारी | 250 |
केंद्र सहायक | 750 |
Bharatiya Pashuupalan Nigam Limited Requirement 2024 – आवेदन शुल्क.
दोस्तों भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी पद के आवेदन शुल्क अलग-अलग है जिम केंद्र प्रभारी का आवेदन शुल्क 944 रखा गया है और वहीं अगर हम बात करें केंद्र विस्तार अधिकारी की तो इसको इसमें आवेदन करने के लिए 826 रुपए लगेंगे और वहीं केंद्र सहायक के पद में अगर आप आवेदन करते हैं तो 708 रुपए आवेदन शुल्क लगेंगे।
Post Name | Apply Fees |
केंद्र प्रभारी | ₹944/- |
केंद्र विस्तार अधिकारी | ₹826/- |
केंद्र सहायक | ₹708/- |
भारतीय पशुपालन निगम वैकेंसी 2024 के लिए उम्र सीमा.
दोस्तों इस वैकेंसी भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती में अगर आप आवेदन करते हैं तो सभी पदों का उम्र सीमा अलग-अलग है। जिसमें केंद्र प्रभारी के पद पर अगर आप आवेदन करते हैं तो आपका उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए वहीं केंद्र विस्तार अधिकारी के पद पर अगर आप आवेदन करते हैं तो 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वहीं केंद्र सहायक के पद में आवेदन करना चाहते हैं तो आप काम 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।
Post Name | Age Limit |
केंद्र प्रभारी | 21-40 years |
केंद्र विस्तार अधिकारी | 21-40 years |
केंद्र सहायक | 18-40 years |
BPNL Vacancy 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता.
दोस्तों अगर आप Bharatiya Pashuupalan Nigam Limited Requirement 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसमें शैक्षणिक योग्यता के अलावा आपका शारीरिक योग्यता भी अच्छी होनी चाहिए। आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड 2024 की भर्ती में शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित प्रकार से रखी गई है।
- केंद्र प्रभारी – किसी भी विषय से स्नातक पास होना चाहिए.
- केंद्र विस्तार अधिकारी – भारत के माननीय प्राप्त बोर्ड के द्वारा 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए.
- केंद्र सहायक – भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए.
Bharatiya Pashuupalan Nigam Limited Requirement 2024 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस.
दोस्तों भारत के पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2024 के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वह इसकी ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं वहीं अगर हम चयन की प्रक्रिया की बात करें तो इसमें लिखित परीक्षा साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के अनुसार किया जाएगा। और इसकी परीक्षा में 50 अंकों की परीक्षा होगी और साक्षात्कार परीक्षा भी 50 अंकों की होगी। इनमें अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा में दोनों में पास करना होगा और दोनों में 50-50% अंक लाना होगा।
इस परीक्षा को निगम के द्वारा ऑनलाइन लिया जाएगा। उम्मीदवार इस परीक्षा को अपने कंप्यूटर सेंटर या फिर साइबर के पेपर जाकर या फिर अपने मोबाइल डिवाइस की मदद से आसानी से दे सकते हैं। इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार के लिए कोई भी परीक्षा केंद्र या फिर प्रवेश पत्र नहीं बनाया गया है। जो आवेदन करता होंगे उनके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा जाएगा जिसमें वह रजिस्टर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालने पर लॉगिन कर पाएंगे।
Bharatiya Pashuupalan Nigam Limited Requirement 2024 का सैलरी पैकेज.
दोस्तों भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के द्वारा तीन तरह की भर्ती निकली जा रही है और इनमें तीनों की अलग-अलगसैलरी है जिनमें अगर हम केंद्र पर भारी की बात करें तो 43500 है और वहीं केंद्र विस्तार अधिकारी की 45000 की सैलरी है और वहीं केंद्र सहायक की 37500 प्रति माह की सैलरी रखी गई है।
Post Name | Salary |
केंद्र प्रभारी | ₹43500/- |
केंद्र विस्तार अधिकारी | ₹40500/- |
केंद्र सहायक | ₹37500/- |
BPNL Vacancy 2024 मैं आवेदन करने के लिए दस्तावेज.
जो उम्मीदवार Bharatiya Pashuupalan Nigam Limited Requirement 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उसके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है।
- दसवीं का मार्कशीट.
- 12वीं क्लास का मार्कशीट.
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट.
- फोटो.
- सिग्नेचर.
- जाति प्रमाण पत्र.
- मोबाइल नंबर.
- ईमेल आईडी.
- आधार कार्ड.
How To Apply Bharatiya Pashuupalan Nigam Limited Requirement 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन.
तो अगर आपने सोच लिया है BPNL Vacancy 2024 मैं ऑनलाइन आवेदन करने का और आप जानना चाहते हैं भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें तो इसकी विस्तृत जानकारी मैं नीचे दिया है आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले BPNL की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं.
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 वाले पर आपको क्लिक करना है.
- उसके बाद एक पीडीएफ ओपन होगा जिसमें इस वैकेंसी से संबंधित जानकारी होगी उसके नीचे दो लिंक होंगे आपको ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करना है, पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपसे Job Type ,आपका नाम और फिर से संबंधित अन्य बेसिक जानकारी आपसे ली जाएगी इसको ध्यान पूर्वक पढ़ें.
- फिर वहां पर मांगी जाने वाली आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना है.
- आपने जिस कैटेगरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है उसकी फीस वहां पर भुगतान करें.
- जब आप सभी जानकारी को अच्छी तरह से भर लेते हैं और सभी जानकारी अगर सही है तो सबमिट और फाइनल बटन पर क्लिक करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको फॉर्म का एक प्रिंट आउट दिया जाएगा जिससे आपको सुरक्षित तरीके से निकाल लेना है और अपने पास सुरक्षित से रख लेना है.
BPNL Vacancy – important links.
Apply Now | Apply here |
Official Notification | Click Here |
Join WhatsApp Group | Join Now |
Join Telegram | Join Now |
- TATA Motors Company Job: टाटा कंपनी में जॉब पाने का सुनहरा अवसर, 10वीं-12वीं पास बंपर भर्ती यहां से करें आवेदन।
- Maruti Suzuki Vacancy For ITI : मारुति कंपनी में दसवीं पास आईटीआई वालों के लिए निकली बंपर भर्ती
- महिंद्रा कंपनी जॉब : Mahindra Job Vacancy, 10वीं 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका,
- Jio Hoster Work From Home Jobs – रिलायंस जिओ ने निकाली हॉस्टर्स वर्क फ्रॉम होम की बंपर वैकेंसी
- टूर गाइड की नौकरी – टूर गाइड की नौकरी कैसे पाए, 1000+ वैकेंसी यहां से करें आवेदन
- Reliance Jio Job For 12th Pass Work From Home (Salary ₹45,000/-)
- Britannia Company Job Contact Number ( Salary ₹18,570/- )
- घर बैठे काम देने वाली कंपनी ( Salary ₹35,000/- ) घर पर काम देने वाली 10 कंपनियां। हिन्दी मे.
- लेडीस के लिए नौकरी चाहिए ( Salary ₹15000/-) औरतों के लिए नौकरी।
- Security Guard Job Contact Number – सिक्योरिटी गार्ड नौकरी चाहिए. ऐसे पाए नौकरी
- D Mart Job Vacancy Contact Number – इन 5 वैकेंसी में जल्दी करें आवेदन.
- Family Car Driver Job Contact Number ( Salary ₹25,000/-
- अनपढ़ महिलाओं के लिए काम ( Salary ₹30,000/- ) अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए।
- Direct Joining Job In Gorakhpur – इस कंपनी में गोरखपुर में नौकरी पाएं.
- Vivo Company Greater Noida Job Vacancy ( Apply Now ) 2024.
- सबसे आसान सरकारी नौकरी कौन सी है – 10 सबसे अच्छी सरकारी नौकरी
Bharatiya Pashuupalan Nigam Limited Requirement 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि.
जो अभ्यर्थी भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह 21 मार्च से पहले आवेदन कर लें क्योंकि इसका अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 तक ही रखी गई है।
BPNL Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें.
जो उम्मीदवार इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2024 के ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से या फिर ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।