Jio Part Time Job Work From Home: जिओ कंपनी मे 10वीं-12वीं लोगों जॉब पाने का मौका, फटाफट करे आवेदन.

क्या आप Jio Part Time Job Work From Home ढूंढ रहे हैं तो मैं आज के इस लेख में आपके लिए Reliance Jio में 10वीं-12वीं लोगों के लिए Job Notification लेकर आया हूं। इसकी मदद से Jio Part Time Job से संबंधित जितनी भी जानकारी होती है और किस प्रकार से आप इस जॉब में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उन सभी की जानकारी मैंने Step By Step काफी विस्तार से बताया है तो अगर आप Jio Work From Home Job के बारे में जाना चाहते हैं तो लेख को पूरा पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमें पता है कि आप में से बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें Reliance Jio Part Time work from home job जैसे कामों की आवश्यकता है। अगर आप जिओ में घर बैठे यानी कि Work From Home Jobs की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। Jio ने हाल फिलहाल में लगभग बहुत सारी वैकेंसी निकली है जिनमें 10वीं और 12वीं पास Candidate आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं, Jio में अलग-अलग पदों पर बहुत सारी Requirement निकली हुई है।

और अगर आप Part Time, Full Time की Job करना चाहते हैं तो यह दोनों सुविधा आपको जिओ में मिल रही है। इस लेख की मदद से मैं आपको जिओ से संबंधित जितनी भी जानकारी होती हैं उन सभी के बारे में जानकारी दूंगा। और अगर आप Jio Work From Home Job की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे बहुत सारे जिओ की Requirement के बारे में आपको जानकारी दूंगा जिसमें आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।

Jio Part Time Job Work From Home – Overview.

Company Name Reliance Jio
Article NameJio Work From Home
Article typeJob
Qualification10th Or 12th Passed
Age Limit18+
Apply ModeOnline
Application Fees0
Salary₹ 15,000 To ₹ 25,000 Rs
Official Websiteapply now
Join Our GroupJoin Now

जियो में 10वीं-12वीं पास लोगों को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर.

दोस्तों अभी के समय में देश की सबसे बड़ी जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी जिओ है, जो की हमारे देश में काफी अच्छे इंटरनेट सेवा प्रदान कर रही है। दोस्तों हाल ही में जिओ कंपनी ने 10वीं एवं 12वीं पास युवक एवं युवा युवतियों के लिए बंपर भर्ती निकली है जिनमें वह अलग-अलग पदों पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं और इनमें पार्ट टाइम Job भी शामिल है। इसलिए अगर आप जिओ वर्क फ्रॉम होम जॉब पाना चाहते हैं या फिर जिओ में पार्ट टाइम वर्क फ्रॉम होम जॉब पाना चाहते हैं तो आज का हमारा यह लेकर आपको पूरा पढ़ना चाहिए। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अभी हाल फिलहाल में जिओ कंपनी ने जो वैकेंसी निकली है उनमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम दसवीं पास या फिर 12वीं पास किसी भी विषय से होना जरूरी है। इसके बाद इच्छुक उम्मीदवार जो नौकरी पाना चाहते हैं उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शैक्षणिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार के कार्य अनुभव और अन्य योग्यताओं पर भी नौकरी निर्धारित की गई है जिनकी जानकारी आप जियो के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

जिओ में वर्क फ्रॉम होम जॉब पाने के लिए बहुत सारे पद मौजूद है वहीं अगर आपके पास अच्छे इंटरनेट कनेक्शन और लैपटॉप इसके साथ-साथ एक अच्छा मोबाइल फोन है और इसके अलावा आपके पास एक अच्छी बाइक है तो आप अपने इलाके में भी जिओ कंपनी में जॉब का सकते हैं। हालांकि उम्मीदवार के अनुभव और प्रसंगिक डिप्लोमा वाले को प्राथमिकता दी जाती है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं जियो की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जियो में वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए आवेदन कैसे करते हैं। 

जिओ पार्ट टाइम वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए आवेदन कैसे करें. 

जिओ ने हाल फिलहाल में अलग-अलग पदों पर बहुत सारी वैकेंसी निकली है जिनमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अलग-अलग योग्यता की आवश्यकता पड़ सकती हैं। अगर आपके पास अच्छी योग्यता है और आप नौकरी करने के लिए योग्य हैं तो आप जरूर जानना चाहते होंगे कि Jio Part Time Work From Home Job के लिए अप्लाई कैसे करें। मैं नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है आप उसे फॉलो करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 

Step#1. Visit Reliance Jio Official Website – रिलायंस जिओ में जॉब पाने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें, ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए गूगल पर Jio Career सर्च करें.

Step#2. Job Option पर क्लिक करें – जिओ की ऑफिशल वेबसाइट पर Visit करने के बाद आपको बहुत सारे Right Side में ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Jobs वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

 Reliance Jio Job For 12th Pass Work From Home

Step#3. अब Job Search करें – जॉब सर्च करने के बाद आपको बहुत सारी जॉब दिखाई देंगे जैसे फ्रीलांसर कस्टमर सर्विस से जुड़ी बहुत सारी जॉब केटेगरी दिखाई देगी। इसके अलावा आप अपने लिए बेहतर Job को पाने के लिए ऊपर दी गई 3 लाइन पर क्लिक करके फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं और अच्छी जॉब को फिल्टर कर सकते हैं।

 Reliance Jio Job For 12th Pass

Step#4. Jobs पर क्लिक करें – जब आप जॉब सर्च करते हैं तो आपके सामने बहुत सारी रिलायंस जिओ जॉब वैकेंसी नजर आ जाती है अब उस Job में आवेदन करने के लिए Job Tittle पर क्लिक करें।

 Reliance Jio Job Work From Home

Step#5. Apply now करें – जॉब टाइटल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने job की डिटेल आ जाएगी इसके साथ-साथ Apply Now का बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

 Reliance Jio Job For 12th Pass Work From Home

Step#6. New User रजिस्टर करें – आवेदन करने से पहले आपको यह वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए बोलेगा अकाउंट बनाने के लिए आपको न्यू यूजर के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगर आपका अकाउंट पहले से ही जिओ करियर की वेबसाइट में मौजूद है तो आप Login कर सकते हैं।

Step#7. Account बनाएं – अगर आपने पहले कभी Flipkart Carपर अकाउंट नहीं बनाया है तो आपके सामने न्यू यूजर्स का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करने के बाद प्रोफाइल क्रिएट करने का ऑप्शन आएगा इसमें आपको ईमेल एड्रेस अपना नाम डेट ऑफ बर्थ और कंट्री का नाम इसके साथ-साथ मोबाइल नंबर डालना है।

सभी डिटेल्स के नीचे आपको एक छोटा सा बॉक्स दिखाई देगा जिसमें कैप्चा कोड को वेरीफाई करना होगा उसके बाद आपको कंफर्म बटन पर क्लिक करना होगा इतना करने के बाद आपका अकाउंट रिलायंस जिओ की केयर वेबसाइट पर बन जाएगी।

Step#8. Policy Accept करें – जब आपका अकाउंट Website पर सफलतापूर्वक बन जाता है तो उसके बाद आपको Privacy policy और Term and Condition को स्वीकार करने के लिए बोला जाएगा तो आप Agree ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।

Step#9. Website में Login करें – आपके ईमेल पर Login Link Jio की ओर से भेजा जाएगा उस लिंक पर Click करके या फिर Jio की Career Website पर सीधे जाकर ईमेल और पासवर्ड डालकर Login कर लें या फिर गूगल अकाउंट से Sign In कर ले।

Step#10. Information Add करें – Jio की करियर वेबसाइट में Login कर लेने के बाद यहां पर आपको Basis Information डालने का एक Page Open होगा जहां पर आपको अपना Basic जानकारी जैसे की Date of birth, Gender, अपनी लोकेशन की जानकारी और अपना Resume इसके साथ-साथ Facebook, LinkedIn लिंक जैसे सोशल मीडिया Platform का Profile link डालें और Next पर Click करें।

Step#11. अपना Address डालें – सभी Basic Information डालने के बाद Next Button पर क्लिक करना है उसके बाद आपसे 3 तरह का Address पूछा जाएगा पहला – Present Address, दूसरा – Parmanent Address और तीसरा – Emargency Address तीनों तरह के Address डालकर Next Button पर क्लिक करें.

Step#12. Document Information दर्ज करें – Address की जानकारी डालने के बाद आपको अपना शैक्षणिक और आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे चीजों की जानकारी डालना है और Save Continue पर क्लिक करना है।

Step#13. Educational Information Save करें – अब उसके बाद आपको अपना Educational level को चुना है. आपकों यहां अपनी डिग्री या कॉलेज की जानकारी दर्ज करनी है और फिर Save पर क्लिक करके Continue करना है इसके अलावा और भी जरूरी जानकारी डालने के बाद आप आसानी से किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Jio Job Application Status

Leave a Comment

error: Content is protected !!